एडमिन " आप " की अदालत में !


ब्रेकिंग न्यूज़ :- 
" आप " की अदालत में  एडमिन  :--
आप पर पहला इलज़ाम यह है कि " आप रेलवे ट्रैक पर पत्नी और साली को अकेला छोड़ कर भाग रहे थे ? देश में " असहिस्णुता " को बढ़ावा दे रहे थे  ?
जवाब :- ये इल्जाम सरासर गलत है , दरअसल हम  " मेक इन इंडिया"  चाहते हैं और ये दोनों विदेशी चीज़ों की शॉपिंग में विश्वास रखती  हैं ? और  हमारी जेब हर दम खाली करवाना , कहाँ की  सहिष्णुता है  ?
आप पर दूसरा इलज़ाम यह है कि आप हमेशा खतरनाक और उबड़ खाबड़ रास्ते पर चलते हैं ?
जवाब :- दरअसल हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि एडमिन की राह इतनी आसान नहीं होती , हर दम खतरा बना रहता है , पता नहीं कौन , कब , किस हंसमुखी ग्रुप में बम्ब फोड़ दे ? ऑफिस में बॉस के , घर में बीवी के और ग्रुप में सदस्यों के नखरे उठाने पड़ते हैं और कोई भी रत्ती भर लाइक नहीं करता ?

जज साहब का फैसला :- तमाम इल्ज़ामों  और गवाहों को मद्देनज़र रखते हुए , फेसबुक की अदालत एडमिन को बाइज़्ज़त बरी करती है और सभी सदस्यों से अपील करती है कि यथासंभव एडमिन की मदद करें , गलत सलत पोस्ट न डालें और पत्नी जी को आगाह करती है कि इनकी जेब ज्यादा हलकी न करें ताकि फेसबुक सुखी रह सके  !
अदालत समाप्त !




टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट