रात्रि ज्ञान


रात्रि कालीन हंसमुखी ज्ञान :-

सरकारी नौकरी और  पत्नी एक जैसी होती हैं जिन्हें पाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं , ये एक  बार मिल जाए तो छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता ? पता नहीं क्यूँ ? दूसरे की हमेशा अच्छी लगती है ! 

लेकिन अपनी  एक चीज़ इन दिनों  सबसे अच्छी लगती है , भाई हम अपनी गुलगुली  " रजाई " की बात कर रहे हैं  ! " आप " भी घुसे रहिये , कुछ भी न बोलिए ? हमारा क्या है , आपको न पकाएं तो यहाँ खाना नहीं पचता ! शुभ रात्रि ! 


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट