क्रिकेट का बचपन
बचपन के क्रिकेट के नियम :-
( सम्पूर्ण भारत के गल्ली मुहल्लों की क्रिकेट टीमों द्वारा मान्यता प्राप्त )
( सम्पूर्ण भारत के गल्ली मुहल्लों की क्रिकेट टीमों द्वारा मान्यता प्राप्त )
1. आठ ईंटो का स्टंप ( विकेट ) होगी ।……
2 . पहली बाल , ट्रायल बॉल होगी।……
3 . जो बाउंड्री के बाहर शॉट मारेगा ; वो खुद वापस लेके आएगा।……
4 . बैटिंग टीम का 12 वां खिलाडी अम्प्यारिंग करेगा।……
5 . दीवार को डायरेक्ट लगा तो सिक्स ; बॉल बाहर गयी तो आउट और " हंसमुखी " अंकल की खिड़की का कांच टूटा तो भाग मिल्खा भाग ....।……
6 . आखरी बैट्समैन अकेला बैटिंग कर सकता है।.……
7 . जो बीच आधा अधूरा गेम छोडेगा ; उसे कल नहीं खिलायेंगे……
8 . जो बॉल गुमायेगा ;खुद दूसरी घर से लायेगा;नहीं मिली तो खरीद कर
लायेगा।……
9 .. छोटे बच्चे सिर्फ फील्डिंग करेंगे ;उनको लास्ट में टुचुक टुचुक वाली बैटिंग दी जाएगी ।……
जब अन्धेरा हो जायेगा तो बॉल स्लो कराई जाएगी।…………
10 . दीवार को लग कर केच हुआ तो"नोट आउट"......
11 . तीन बॉल लगातार वाइड कि तो ऑवर कैन्सिल...........
12 . जो जीतेगा वो अगली बार पहले बैटिंग करेगा......
13 . जिसका बैट होगा ओपनिंग वही करेगा ....
कुछ रह गई हैं , "आप " भी बताइये ?
एक और है , जो मैं , सिर्फ आपको बता रहा हूँ , जिसको आउट नहीं करना है उसके पैर चाहे मिडिल स्टंप हों आपकी बाल " नो बाल " ही होगी और अगर हम स्कोर लिखेंगे तो अपनी टीम के दस बारह रन बढ़ाने की छूट ? हा हा हा !
काश ! ये बचपन फिर लौट आये और हम अपने सभी मित्रों के बीच फिर ????
हँसते रहिये हँसाते रहिये ! यादें ताज़ा करते रहिये !
2 . पहली बाल , ट्रायल बॉल होगी।……
3 . जो बाउंड्री के बाहर शॉट मारेगा ; वो खुद वापस लेके आएगा।……
4 . बैटिंग टीम का 12 वां खिलाडी अम्प्यारिंग करेगा।……
5 . दीवार को डायरेक्ट लगा तो सिक्स ; बॉल बाहर गयी तो आउट और " हंसमुखी " अंकल की खिड़की का कांच टूटा तो भाग मिल्खा भाग ....।……
6 . आखरी बैट्समैन अकेला बैटिंग कर सकता है।.……
7 . जो बीच आधा अधूरा गेम छोडेगा ; उसे कल नहीं खिलायेंगे……
8 . जो बॉल गुमायेगा ;खुद दूसरी घर से लायेगा;नहीं मिली तो खरीद कर
लायेगा।……
9 .. छोटे बच्चे सिर्फ फील्डिंग करेंगे ;उनको लास्ट में टुचुक टुचुक वाली बैटिंग दी जाएगी ।……
जब अन्धेरा हो जायेगा तो बॉल स्लो कराई जाएगी।…………
10 . दीवार को लग कर केच हुआ तो"नोट आउट"......
11 . तीन बॉल लगातार वाइड कि तो ऑवर कैन्सिल...........
12 . जो जीतेगा वो अगली बार पहले बैटिंग करेगा......
13 . जिसका बैट होगा ओपनिंग वही करेगा ....
कुछ रह गई हैं , "आप " भी बताइये ?
एक और है , जो मैं , सिर्फ आपको बता रहा हूँ , जिसको आउट नहीं करना है उसके पैर चाहे मिडिल स्टंप हों आपकी बाल " नो बाल " ही होगी और अगर हम स्कोर लिखेंगे तो अपनी टीम के दस बारह रन बढ़ाने की छूट ? हा हा हा !
काश ! ये बचपन फिर लौट आये और हम अपने सभी मित्रों के बीच फिर ????
हँसते रहिये हँसाते रहिये ! यादें ताज़ा करते रहिये !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें