" आप " को कल का जवाब
कल यही पोस्ट डाली थी ...... दो हास्य बातें " आप " से पूछने के लिए ?
किन्तु अब " आप " को दो की चार सुनानी पड़ रही हैं ?
*************************************************************
इस फोटो को पांच ग्रुप में भेजिए इसमें से " आप " निकल आएंगे ?
इस फोटो को देखते ही शेयर कीजिये पांच मिनट में अच्छी खबर मिलेगी ?
इस फोटो के कमेंट्स में @420 लिखते ही इसमें छुपा बंदर कपडे फाड़ेगा ?
ये सब कुछ भी नहीं होता ! दरअसल इसमें दो बातें हास्य पैदा करती है , समय मिले तो बताइयेगा ?
उत्तर के लिए ब्लॉग का लिंक खोलियेगा !
***************************************************************
मैंने कहा था कि ये सब कुछ भी नहीं होता ! फिर भी लगभग दो सौ ग्रुपों में से डेढ़ सौ ग्रुपों में सदस्यों ने @420 लिखकर यह कोशिश की ......." शायद " कोई कपड़े फाडेगा ?
आप को इतना कहा था कि न " बनिए " , फिर भी " आप " बन गए ?
कितनों ने दूसरे ग्रुप में भेज दी और कितनों ने शेयर कर दी ?
हा हा हा ! मुफ्त में कुछ नहीं मिलता , यही बताने की कोशिश थी , छोटी सी , " आप " को पकाने के लिए दुःख है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें