धरना कहाँ है ?
मुझे तो हंसी आ रही है ? कजरी बाबू ? दिल्ली में 'रेप' रोकने का नया फॉर्मूला बनाया है , कि हंसमुखी जोक ?
दिल्ली को रेप-मुक्त बनाने के लिये एक दिन महिलाओं को घर से बाहर जाने की इजाजत होगी, दूसरे दिन पुरुषों को ?
व्हाट ऐन आईडिया सर जी ?
अब जल्दी से ये भी बनाओ ?
सांस लेने का नया तरीका एक दिन नाक के बाएं छेद से तो दूसरे दिन दायें छेद से सांस लेनी होगी ?
और प्रदूषण रोकने के लिए क्या किया जाए ?
क्या कहा ? मोदी जी का नाम लेना बंद कर दो !
क्यूँ ?
क्यूंकि , इससे जान जलती है और धुवां भी निकलता है ?
कजरी जी , अच्छे दिन " आप " के तो आ गए , न ?? वेतन बढ़ गया ??
कजरी जी :- आपको , " धरना " याद है न ? , अभी वो वाला " धरना " बंद है , लेकिन ये वाले माल को गोडाउन में " धरना " है ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें