हास्य समुन्दर




कल ,  " जोक्स का समुन्दर " ( Jokes  ka Samundar ) पेज बना दिया है , जिस के एडिटर पद पर  फेसबुक के जाने माने  हास्य समूहों के एडमिन विराजमान हो चुके हैं , कुछ और बनने वाले  हैं !  साल के अंत तक समुन्दर में हास्य डुबकियां लगने लगेंगी ! एक हज़ार एडमिन और एक लाख सदस्यों का लक्ष्य !
 अब कड़ाके की ठण्ड में दुबकने से पहले का हँसमुखी ज्ञान कौन लेगा ??? ठण्ड से बचना है तो भाग कर रजाई में घुस जाइए , अपने कमरे में नींद विनाशक अलार्म घडी को कदापि  न रखें , बल्कि अपने मोबाइल के अलार्म में " लोरी " की मधुर आवाज़ में लगाकर सोएं , अगर गलती से नींद सुबह आठ बजे खुल जाए तो ये सोच कर रजाई में फिर से घुस जाएँ कि दो मिनिट की नींद अभी  बाकी है फिर नौ बजे से पहले , जब तक कोई झंझोड़ कर न उठाये कदापि न उठें ! अब नहाने का टाइम ही कहाँ बचा ? यहाँ खुद  ने  आज से  संडे के संडे नहाने का साप्ताहिक प्रोग्राम बनाया है ! बातों ही बातों में ये क्या बता दिया , हा हा हा ! शुभ रात्रि !














कल ,  " जोक्स का समुन्दर " ( Jokes  ka Samundar ) पेज बना दिया है , जिस के एडिटर पद पर  फेसबुक के जाने माने  हास्य समूहों के एडमिन विराजमान हो चुके हैं , कुछ और बनने वाले  हैं !  साल के अंत तक समुन्दर में हास्य डुबकियां लगने लगेंगी !  अब कड़ाके की ठण्ड में दुबकने से पहले का हँसमुखी ज्ञान कौन लेगा ??? ठण्ड से बचना है तो भाग कर रजाई में घुस जाइए , अपने कमरे में नींद विनाशक अलार्म घडी को कदापि  न रखें , बल्कि अपने मोबाइल के अलार्म में " लोरी " की मधुर आवाज़ में लगाकर सोएं , अगर गलती से नींद सुबह आठ बजे खुल जाए तो ये सोच कर रजाई में फिर से घुस जाएँ कि दो मिनिट की नींद अभी  बाकी है फिर नौ बजे से पहले , जब तक कोई झंझोड़ कर न उठाये कदापि न उठें ! अब नहाने का टाइम ही कहाँ बचा ? यहाँ खुद  ने  आज से  संडे के संडे नहाने का साप्ताहिक प्रोग्राम बनाया है ! बातों ही बातों में ये क्या बता दिया , हा हा हा ! शुभ रात्रि !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट