एडमिन का प्रेमपत्र !
मेरे भगवान तुल्य मित्रों , हास्य नमन !
ये साल तो पतली गली से निकल लिया , अब सोलह आ रहा है , कामना करता हूँ कि आपके दिल में हंसमुखी हास्य " शोला " हमेशा की तरह धधकता रहेगा ! पिछले कई सालों से फेसबुक पर रोज पकाते आ रहा हूँ और आपने झेल लिया , जिसका शुक्रिया अब अगर मैं रावण से दस सर उधार लेकर भी चुकाऊं तो भी नहीं चुका पाउँगा ? हा हा हा !
मेरी हास्य संपत्ति , मेरे साथी एडमिन मित्रों और आपके सहयोग से दिनों दिन बढ़ती जा रही है ! फेसबुक पर दो सौ से अधिक ग्रुप्स , व्हाट्सएप पर सौ से अधिक और गूगल प्लस , ट्विटर के साथ - साथ फेसबुक पेज और गूगल ब्लाग्स पर लाखों की संख्या में मित्र एक साथ हंसमुखी चेनल का आनंद ले रहे हैं ! तहे दिल से नए साल का स्वागत और आभार !
( नोट :- मेरी " पोस्ट " , मेरे ब्लॉग के द्वारा लिंक है और फेसबुक के हर ग्रुप में , मेरे मोबाइल की ब्रोडकास्ट लिस्ट और व्हाट्सएप के हर ग्रुप में जाती है, अगर ज्यादा पकते हों तो डिलीट कीजिये ! ऊंट के मुंह में जीरा !!! )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें