पप्पू का प्रेम आवेदन


हास्य को हास्य में ही लीजियेगा ! " आप " की भाभी जी को न बताइये , प्लीज !
सभी 200 ग्रुपों में एक साथ प्रेषित " प्रेम आवेदन - पत्र " !
====================================
मेरी , अति प्रिय हंसमुख चरित्र गामिनी  ,
आपको यह सूचित करते हुए हमें अत्यंत हर्ष हो रहा  है कि , मैं दिनांक 14 फ़रवरी को किसी सुकन्या के द्वारा , प्यार में गिरफ़्तार होने का मन बना रहा हूँ ।
संयोगवश यह दिन महान संत, विचारक एवं पथप्रदर्शक श्री श्री वेलेंटाईन बाबा से भी जुडा़ हुआ है ।
आपके संभावित प्रेमी के पद हेतु अपने-आपको प्रस्तुत करने में मुझे बेहद पकाऊ खुशी हो रही है ।
आपको यह भी  सूचित किया जाता है कि हमारा प्यार प्रारंभ में तीन महीने के लिये "प्रोबेशन" पर रहेगा, एवं आपके “परफ़ॉर्मेंस” के आधार पर भविष्य में आपको स्थायी किये जाने पर विचार किया जायेगा ।
तीन महीने के "प्रोबेशन" पीरियड की समाप्ति के पश्चात हमारे जिस रिश्ते की शुरुआत होगी उसमें “बोनस” एवं विभिन्न मूल्यांकनों के पश्चात आपको प्रेमिका से पत्नीजी  का “प्रमोशन” दिया जायेगा ।
इस दौरान होने वाले " शॉपिंग  , फ़ोन रिचार्ज और चैटिंग - सेटिंग " का खर्च दोनों में बराबर-बराबर बाँटा जायेगा । आपके प्रमोशन के बाद ही तमाम खर्चे सिर्फ मेरे द्वारा उठाये जायेंगे ।
वैसे तो हम दहेज़ विरोधी हैं फिर भी हमारे होने वाले ससुर जी का बैंक बैलेंस हमारे रिश्ते को मजबूत बना सकता है !
अतः आपसे  अनुरोध किया जाता है कि यदि यह प्रस्ताव आपको उचित लगता है, तो कृपया मेसेज  प्राप्ति के 7 दिनों के अन्दर सूचित करें, अन्यथा यह प्रस्ताव स्वतः रद्द समझा जायेगा एवं यह ‘ आवेदन ’ किसी अन्य योग्य उम्मीदवार को प्रेषित कर दिया जायेगा ।
सधन्यवाद, अनुकूल उत्तर की आशा में……
कई जन्मों से पता नहीं ? किसका ,.....पर इस जनम में सिर्फ  " आप " का पप्पू !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट