बीवी की गुलामी ?


हास्य को सच न समझिये , प्लीज !
हँसमुखी पति :-  चलो आज मैं तुम्हें गरमा-गरम ढाबे की तंदूरी रोटी और शाही पनीर खिलवाता हूँ ?
पत्नी :- ‘क्यों, क्या मेरे हाथ की रोटियाँ , अब मुलायम नहीं बनती  या  मेरे हाथ की सब्जी में कड़वेपन का   अहसास हो आ रहा है  ?? बोलो , आखिर क्या बात है ??? 

पति :- पगली , दरअसल,  मैं इतनी ठण्ड में बरतन धोते-धोते तंग आ गया हूं !!! 

पत्नी :- ओह ! मैं समझी थी कि शायद " आप " , फेसबुक छोड़कर खाना भी बनाने वाले हो ?

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट