ठण्ड के कारण

ठण्ड के कारण , पुरानी पोस्ट चिपका रहा हूँ , अगर पहले पढ़ी हो तो न पढ़ना ? हा हा हा !
पत्नी जी को किसी पार्टी में जाना था तो उन्होंने अपने पति से पूछा,
"सुनो जी मैं कौन सी साड़ी पहनूं ? नीली वाली , पीली वाली या लाल वाली ?
पति : नीली वाली पहन लो ।
पत्नी : लेकिन नीली वाली तो मैंने परसों भी पहनी थी और पीली वाली कल ?
पति : अच्छा तो फिर लाल ही पहन लो।
पत्नी : अच्छा सैंडल कौन से अच्छे लगेंगे, फूल वाले या प्लेन ?
पति : प्लेन वाले !
पत्नी : अरे , मैं पार्टी में जा रही हूं, किसी कथा में नहीं ।
पति : ताे ठीक है बाबा , फूल वाले पहन लो।
पत्नी : अच्छा बिंदी कौन सी अच्छी लगेगी ? ओवल या बड़ी या छोटी ?
पति : ओवल ठीक रहेगी।
पत्नी : तुम्हें फैशन का जरा भी आइडिया नहीं है। अरे इस साड़ी पर छोटी बिंदी ही अच्छी लगेगी।
पति : तो ठीक है, मेरी माँ , छोटी ही लगा लो।
पत्नी : अच्छा, पर्स कौन सा जमेगा ? क्लच या बड़ा हैंडबैग।
पति : क्लच ले लो ।
पत्नी : अरे यार, अाजकल तो बड़े हैंडबैग का फैशन है।
पति : अरे बाबा तो वही ले जाओ। मुझे क्या करना है। बस पार्टी को एंजॉय करना।
पत्नी जी जब पार्टी से लौटकर आई तो बड़े गुस्से में थी।
पति : अरे क्या हुआ ? मुंह क्यूँ फूला है ?
पत्नी : तुम एक भी काम ढंग से नहीं कर सकते क्या ? फेसबुक पर ही टचे रहते हो ?
पति : क्यों , मैंने क्या गलत कर दिया ?
पत्नी : पार्टी में सब मेरा मजाक उड़ा रहे थे कि कैसी साड़ी पहनकर आ गई, कैसी बिंदी लगाई है, पर्स और सैंडल पर भी कमेंट पास कर रहे थे । एक भी लाइक नहीं कर रहा था !
पति : तो इसमें मेरी क्या गलती है ?
पत्नी : सब मैंने तुमसे ही पूछ कर किया था न ? ढंग से नहीं बता सकते थे क्या ? इससे तो अच्छा था कि मैं खुद ही डिसाइड कर लेती। तुम्हारा ध्यान तो बस फेसबुक और व्हाट्सएप में ही रहता है ! अच्छा होता इन दोनों के साथ ही फेरे लिए होते ?

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट