एडमिन की शादी !




शाम का समय है , कोई हंसमुखी झूठ न बुलवाए बस ,
यही सोचकर हम अपने मित्र के लिए लड़की देखने गए ?

हमने पूछा - आपकी प्यारी  बेटी क्या करती है ?
.
लडकी वाले - जी हमारी बिटिया ने MBA किया है , एडमिनिस्ट्रेशन का जॉब ढूंढ रही है ?
 बहुत होशियार है !
.
उन्होंने पूछा - आपके राजदुलारे सुपुत्र क्या करते है ?

हम बिन मौसम बरसात की तरह टपके और बोले :- लो कर लो बात , ये तो  बचपन से ही  एडमिनिस्ट्रेशन का काम कर रहा है ? मम्मी " हो गयी , धुला दो " के बाद जब ये थोडा बड़ा हुआ तो , मेरी पुस्तक कहाँ है , बस्ता कहाँ है , ड्रेस पर प्रेस नहीं करवाई , रोज - रोज आलू के पराठे , इत्यादि - इत्यादी निर्देश दिया करता था ! इसकी छुपी हुई प्रतिभा और स्वयं के बिजनेस के प्रति झुकाव को लोगों  ने पहचाना !
लड़की वालों ने बीच में बात काटी और बोले :- कहीं फेंक तो नहीं रहे ,भैया जी , शकल से तो  जी.एम . या डी . आर . एम , नहीं लग रहा ? आखिर कौन से पद पर है ?
हमने फिर फटे में टांग घुसाई :- ये आजकल की दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय पद है " एडमिन " 
आजकल  230 ग्रुप्स फेसबुक पर, 113 ग्रुप व्हाट्सएप पर संचालित कर रहा है ! करीब
3500000-4000000 मेम्बर हैं , 10  - 15  खुद की आई डी और  49   पेज हैं ,   दो - चार  ग्रुप तो रोज  खोलने का दम रखता  है , अच्छी मेहनत करता है , ग्रुप संचालन मे कोई व्यावधान पैदा ना हो इसलिए हर समय अपने पास ढाई लैपटॉप पांच  मोबाइल ... तीन चार चार्जर और चार- पाँच बैटरी रखता है ... कुल मिलाकर अच्छा काम काज है ! घर चलाने लायक पका लेता है ! 
बिचारा अपनी व्यस्तता के कारण घर के कामकाज के लिए भी टाइम भी नहीँ निकाल पाता है लेकिन  अब कन्या भी हाथ बटा देगी तो दोनों की जिंदगी अच्छे एडमिन की तरह  हँसते - हँसाते कट जाएगी ?
.
.
लडकी वाले बेहोश हैं ! 

मोरल :- जब फेंकना ही है तो दिल से फेंको , पढ़ने वाला , पक जायेगा , लेकिन कमेंट्स नहीं करेगा ? हा हा हा !


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट