डिग्री क्या होना चाहिए ? why degree wanted
आज कल " डिग्री" पूछने का चलन चल रहा है !
हास्य नहीं है , लेकिन लॉजिक जरूर है , पकिए फिर से !
कल एक हँसमुखी लड़के की शादी की बात करने गए थे ?
लड़के वाले :- कौन - कौन सी डिग्री करायी है ?
लड़की वाले :- पहले " B .A ." फिर " M . A ." ये तो कॉलेज से , फिर M .B .A . और " S .S .S ." घर पर प्रशिक्षण दिया है ?
लड़के वाले :- M .B .A . तो समझ गए , " MBA " = मिंयां की बाँहों में आराम " लेकिन ये "S .S .S ." का प्रशिक्षण , कुछ आतंकवादी ट्रैनिंग जैसा नहीं लग रहा ?
लड़की वाले :- नहीं जी , "S .S .S ." यानि ससुराल से संघर्ष !
हम बीच में टपके और कहा :- "S .S .S ." का फायदा तभी है , जब "S .S .S ." यानि ससुर से सम्मान और "S .S .S ." यानि सास से सहमति ! ये दो शार्ट टर्म कोर्स भी करे ?अगर ये शार्ट टर्म कोर्स कर लिए तो घर पर दिए गए प्रशिक्षणों के अर्थ बदल जायेंगे , " S .S .S ." = शादी स्वयं सफल होगी और M .B .A . = मिंया बीवी आराम से रह पाएंगे ?
मोरल :- सकारात्मक सोच रखें तो डिग्री के मायने बदल जाते हैं ? हँसते रहिये , हंसाते रहिये !
इसी तरह के हास्य के लिए कृपया नीचे दिए लिंक दबाइए ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें