FUNNY GIRL JOKE LATEST NEW

हास्य को हास्य में लीजिये ?



गुमशुदा की तलाश !

बीती शाम दिल्ली मे एक बहुत ही अनोखी घटना हुई ! एक लड़की ने बिना कुछ बोले चुपचाप बिना नमक-मिर्ची कम या ज्यादा की शिकायत किये चार प्लेट गोलगप्पे गपागप  खा लिये  और तो और गोलगप्पे वाले को भईया तक नही बोला। 
जब घटना घट रही थी तो कई दिल्ली वाले इस घटना के गवाह बने और उन्होने जम कर उस लड़की की तारीफ की। 
कुछ हंसमुखी लड़कों ने तो उसे गुलदस्ते भी भेंट किये। इघर  गोलगप्पे वाले ने बताया  - "जब वो गोलगप्पा खाने आयी तो मुझे लगा बाकियों की तरह वो भी "भईया .. तीखास कम है, भईया मिर्च और डालो, भईया ये क्यूँ  हमे उल्लु बना रहे हो  " जैसे सवालों से परेशान कर देगी, पर जब उसने कुछ ना बोला तो मैं तो बेहोश हो गया था । पर जब लोगो ने मुझे पानी मार कर उठाया तब मैने उस 
देवी के चरण पकड़  लिए , ऐसी अच्छी लड़की मैने आज तक नही देखी थी ! 
वहीं इस घटना पर राज्य की महिला आयोग ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि ये महिलाओं का हक है 
गोलगप्पे वाले भईया को कुछ ना कुछ बोलना, अगर वो चुप रही तो ये हमारे लिए गलत होगा, हमे महिलाओं के हक मे आवाज़ उठानी पड़ेगी। 
इस घटना के बाद दिल्ली  के सारे गोलगप्पे वालों ने उस लड़की के खाने के  लिए गोलगप्पे जिन्दगी भर फ्री मे देने की घोषणा की है। 
कई लड़के जो इस घटना के चश्मदीद गवाह बने, उनमे से कइयों ने उस लड़की को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया। उनका कहना था कि ऐसे चुप रहने वाली बीवी कहाँ मिलेगी। 
जैसे ही मुख्यमंत्री जी  को पता चला उन्होने तुरन्त एक प्रेस काँफ्रेस बुलाकर उस लड़की की तारिफ की। 
दिल्ली के व्यापारिक मन्डल ने हर खरीददारी पर उस लड़की को 80% छूट  देने की घोषणा कर दी है। 
लड़की के माँ बाप अभी परेशान हैं आने वाले रिश्तों को लेकर, वो तो यहाँ तक कह रहे हैं ,कि बड़े बड़े IAS से लेकर मन्त्री के घर से रिश्ते आ रहे हैं। 
केजरीवाल जी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि "जी हम व्यवस्था परिवर्तन करने आये थे पर ऐसा  यू - टर्न  होगा, इस से मै खुद भी हैरान हूँ। 

लड़की को जहाँ देशभर के युवा लड़कों का सोसल साईटस और हंसमुखी चेनल पर भारी समर्थन मिल रहा है ,वहीं लड़कियों ने मिलकर उस लड़की के फेसबुक पेज पर जम कर 'स्पैम' मारे है और ब्लाक करने की कोशिश की पर 
ब्लाक नही कर पाये, कारण बताया जा रहा है कि मार्क जकरबर्ग ने भी उस लड़की से शादी का प्रस्ताव रखा है और वो उस लड़की के पेज़ की जिम्मेदारी खुद उठाये हुए हैं। hansmukhiji.com पर भी उन्हें एडिटर बना दिया गया है और पांच सौ ग्रुपों में एडमिन बना दिया गया है !

अब ये लड़की कहीं गायब हो गयी है ? अगर आपको कहीं दिखे तो बताना जरूर , सारा देश परेशान है इसे पाने के लिए ?

इन्हें भी दबाइए ?


टिप्पणियाँ

  1. हास्य को हास्य में लीजिये,
    पानी को भी जाम की तरह पीजिये,
    बोतलों में मिलने ही लगा है
    दाम बढ़ने की फिकर कीजिये,

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट