Funny New Doctor joke
हास्य को हास्य में लीजिये ? पागल महिला और डॉक्टर ?
महिला , पागलों के अस्पताल में पहुँच कर डॉक्टर से बोली :- देखिये न , डॉक्टर साब , सब लोग मुझे पागल समझने लगे हैं ?
डॉक्टर :- अरे ! आप तो दिखने में भली चंगी लग रही हो , फिर भला लोग पागल क्यूँ समझते हैं आपको ?
महिला :- सिर्फ इसलिए कि मुझे गूगल , ट्विटर , फेसबुक और व्हाट्सएप बहुत पसंद है !
डॉक्टर :- कमाल है ! फेसबुक और व्हाट्सएप तो मुझे भी पसंद है , बल्कि मेरा तो एक पागलों का ग्रुप भी है !
महिला ( ख़ुशी से ) :- सच , डॉक्टर साब ! फिर मुझे भी ऐड कीजिये न उसमें ? मुझे व्हाट्सएप और फेसबुक ज्यादा पसंद है और मैं एक भी मौका नहीं गंवाती ! दिन रात प्रोफाइल चेंज ......
डॉक्टर ( बात काटकर ) :- फिर दिनभर घर के काम कौन करता है ?
महिला ( मुस्कुराते हुए ) :- मैंने .....सास , बहु और पति ...ये सब ..... क्या फालतू में रखे हैं ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें