भैंस के सर पर सींग ? latest-funny- jokes-new
![]() |
funny buffalo photo |
हास्य को हास्य में लीजिये ? ( Just for Fun )
एक सुंदर चालाक शहरी की स्टूडेंट पत्रकारिता के क्षेत्र में निकल ली और " गांव की जिंदगी " की डॉक्युमेंट्री बनाने के लिए अपनी टीम को लेकर गांव पहुंची !
गाँव में लोगों की फोटो खींची वीडियो बनायीं ! तभी उसने देखा कि एक भैंस के सींग नहीं है , उसके दिमाग में शक़ का बुलबुला फड़फड़ाया और उसने पास खड़े हंसमुखी सरपंच से पूछा ! क्या मैं जान सकती हूँ कि इस भैंस के सींग क्यूँ नहीं है !
सरपंच कभी भैंस को और कभी मैडम को देखने लगा !!
मैडम इतराकर बोली :- क्या जिंदगी में मुझ जैसी सुन्दर और मॉडर्न लड़की नहीं देखी ? बताइए , मैं आपसे भैंस के सींग के बारे में पूछ रही हूँ ?
सरपंच ने हँसते हुए कहा :- मैडम , कुछ भैंस पैदा ही बिना सींग के होती हैं और कुछ आपस में लड़कर अपने सींग से आज़ादी पा लेती हैं बाकि कुछ के टेड़े मेढे होते हैं तो हम काट देते हैं ...?
लड़की ( खीजकर ) :- बकवास बंद करो , मैं इस भैंस के बारे में पूछ रही हूँ कि इस भैंस के सींग क्यों नहीं है ???
सरपंच शर्माते हुए बोला :- क्यूंकि , यह भैंस नहीं है , काले रंग की " गधी " है !
मैडम अभी बेहोश हैं और सरपंच आसमान की तरफ देख रहा है कि शायद बरसात की बूँद से मैडम को होश आ जाए ???
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें