Laluji-Nitishji kya kaise kahan कैसे कब और कहाँ ।

हास्य को हास्य में लीजिये ।
इस चित्र को CID की नज़रों से देखिये और बताइये क्या कह रहे होंगे ?
1 . मुख्यमंत्री तो बनवा दिया अब प्रधानमंत्री की कुर्सी खाली हुई कि हमरा नंबर है , समझ गए नितीश बाबू ।
2. ( नितीश जी मन ही मन में , गांधी जी के तीन बन्दर बन जाता हूँ , बुरा मत कहो , बुरा मत बोलो और बुरा मत सुनो )  गौर से देखिये नितीश बाबू को ।
3. बाबू ,अबकी बार ये कजरी को न बुलाना , वो खुद भी ससुरा PM के सपने देख रहा है । हमरे गले लगा तभी हम समझ गए ।
आपके भी मन में इस चित्र को देखकर कुछ ख़याल आएं तो जरूर खिचड़ी पकाइये ।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट