latest funny kejriwal jokes

हास्य को हास्य में लीजिये !




कभी कभी बीवी ज्यादा काम बता दे तो आदमी लिख नहीं पाता , पुराना है , लेकिन फिर से सुनाना है !


एक हंसमुखी प्रेमपत्र दिल्ली की जनता की तरफ से , कजरी बाबू  को !


मेरे छलिया बाबू ,

            " आप " को ढेर सारी " मार "

           हम अकुशल हैं फिर भी तुम्हारी सलामती की खैर चाहते हैं , तुमने हमें वैसे ही फंसाया है , जैसे एक प्रेमी , अपनी प्रेमिका को तरह - तरह के प्रलोभन देकर , उसका उपभोग करता है , आज पता चला कि " आप " गाँव के हैं जबकि हमने आपको उच्च शिक्षित समझ कर चुना था , " आप " गाली देने लगे हैं , जबकि हमने आपको सभ्य , ईमानदार समझ कर इज्ज़त दी थी ! अपनी गन्दी जुबान को गांव का जुबान बताकर , " आप " ने गांव वालों को अपमानित किया  है। सुना है ,जब दलाल मीडिया का टीआरपी शर्म से धरती में गड़ने लगती है तब बेचारे हाथ जोड़ कर " आप " से इंटरव्यू देने की भीख मांगने चले आते हैं , और ये खबर भी आ रही है कि " आप " पंजाब चुनाव की खातिर , हमें " तलाक " दे रहे हैं !  वैसे आपकी माने तो उस दिन सलमान खान की गाडी नरेंद्र मोदी चला रहे थे , जिसका सबूत  300  पन्ने का है " आप " के पास , फिर ये छोटी मोटी सीबीआई से क्यूँ घबरा रहे हैं ? हम तो यही कहेंगे एक अरविन्द है जो हमपर दिलो-ज़ान से मरता है
बाकि किसी को जिस्म और किसी को शोहरत चाहिये ?

" आप " दिल्ली की बिल्ली बन जाइये , आंख बंद करके दूध पीजिये , कोई नहीं देख रहा है ?


गधा , घोडा या गिरगिट , मुझे खोलिए ?
आप का पाप जानने के लिए मुझे दबाइए ?

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट