Joke of the Day - 3 funny latest jokes .

बंगला नीलामी के लिए इश्तेहार ?


1. SBI ने विले पार्ले जो मुम्बई से लग के है  , किंगफिशर ( माल्या )  का बंगला नीलामी के लिए इश्तेहार निकाला है ।
जगह - 17000 स्केवर फुट ।
कीमत - 150 करोड़ केवल ।
अपने ग्रुप के किसी को लेना हो तो देख लो..भाई , मै तो नहीं लूंगा , क्योंकि आजकल कामवाली बाई मिलना मुश्किल है, और 17000 स्केवर फुट सुबह से ,कौन साफ करेगा ??

" आप "  में से  कोई इच्छुक हो तो देख लो , बताना मेरा काम है...बाद में कहोगे बताया नहीं ???

2. सिर्फ महिलाओं को तन ढांकना ही नहीं ? 
अच्छे अच्छे पहलवानों को बहू बना दिया ?
हा हा हा । 
ठाकुर सूर्य प्रकाश । 

3. ब्रेकिंग न्यूज़ :- 

अभी - अभी बीकानेर से हमारे संवाददाता गोस्वामी जी की खबर आई है कि एक लड़की के चेहरे की पकौड़ी बन गयी ? बताया गया है कि शाम को उसको लड़के वाले , देखने के लिए आने वाले थे और इसलिए उसने बेसन का उबटन लगाया था और चेहरे पर तेल लगाकर , बस नहाने-धोने जा रही थी , जैसे ही वो टॉवेल उठाने आँगन में गयी , ठाकुर तेज सूर्य प्रताप ने उसके पीले पीले गालों को तल दिया । अब पूरी पांच ट्यूब बरनाल की चुपड़ कर बैठी है , आगे का हाल शाम को , क्या पकौड़े मल को लड़की पसंद आई , देखते रहिये , बक-बक ।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट