Latest new funnyhansmukhiji jokes

नयी  हंसमुखी फनी परिभाषाएं कैसे बनी ?

कुछ हंसमुखी परिभाषाएं ?

1. ऑफिस : वह स्थान जहां आप घर के तनावों से मुक्ति पाकर , वाई फाई की रेंज में आकर ,फेसबुक और व्हाट्स एप का आनंद लेते हैं।
2. कवि की कविता : जिसकी ,वाह वाही तो सब करते हैं परंतु पढ़ता कोई नहीं है।
3. परम आनंद : एक ऐसी अनुभूति जो आपने पहले कभी अनुभव नहीं की है। बस कहना पड़ता है कि मिल गया ।
4. समझौता : किसी चीज को बांटने का वह तरीका जिसमें हर व्यक्ति यह समझता है कि उसे बड़ा हिस्सा मिला।
5. अधिकारी : वह जो आपके पहुंचने के पहले ऑफिस पहुंच जाता है और यदि कभी आप जल्दी पहुंच जाएं तो काफी देर से आता है।
6. अपराधी : दुनिया के बाकी लोगों जैसा ही मनुष्य, सिवाय इसके कि वह "पकड़" लिया गया है।
7. कंजूस : वह व्यक्ति जो जिंदगी भर गरीबी में रहता है ताकि अमीर होकर मर सके।
8. अवसरवादी : वह व्यक्ति, जिसको गलती से कोई नई पोस्ट दिखे , तो तुरंत कॉपी पेस्ट कर दे।
9. आशावादी : वह शख्स है जो फेसबुक पर कॉपी पेस्ट वाली पोस्ट डालने से पहले लाइक गिन ले ।
10. राजनेता : ऐसा आदमी जो धनवान से धन और गरीबों से वोट इस वादे पर बटोरता है कि वह एक की दूसरे से रक्षा करेगा।
11. सभ्य व्यवहार : फेक आई डी बनाकर अपनी पोस्ट की वाहवाही करना ।
12. ज्ञानी : वह शख्स जिसे प्रभावी ढंग से, सीधी बात को पकाना आता है।
13. पड़ोसी : वह महानुभाव जो आपके मामलों को आपसे ज्यादा समझते हैं।
14. फेसबुकिया : कई बार फेसबुक छोड़ चुका वह आदमी , जिसकी आई डी , उसके मरने के बाद भी जिन्दा रहती है ।

हँसते रहिये , हंसाते रहिये ।



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट