Latest Funny Jokes
पत्नी जी कृपया बुरा न मानें कुछ विकास क्रम जबरजस्ती ठूंसे गए हैं ।। पत्नियों का विकास क्रम :-
चाय की तलब लगने पर ,1960 में -
पति- एक कप चाय !
पत्नी- (पहले से.. लिए खड़ी
मिलती थी , चाय के साथ नाश्ता लेकर )
1970 में -
पति- एक कप चाय !
पत्नी- अभी लाई जी।
1980 में -
पति-एक कप चाय
पत्नी- लाती हूँ , बनानी पड़ेगी ।
1990 में -
पति- एक कप चाय
पत्नी- ला रही हूँ , थोडा सब्र करो , हर दम घोड़े पर सवार रहते हो।
2000 में -
पति- एक कप चाय
पत्नी- बनाऊंगी अभी..,
सीरियल में ब्रेक तो आने दो , तब तक टेबल पोंछ दो ।
2010 में-
पति- एक कप चाय
पत्नी- ज्यादा हल्ला न करो , फेसबुक कमेंट्स करके बना देती हूँ नहीं तो खुद से बना के पी लो ।
2015 में :- पति - एक कप चाय । पत्नी :- पत्नी - अगर एक दिन बीवी को बनाकर पिला दोगे तो तुम्हारे व्हाट्सऐप के ग्रुप रोने लगेंगे क्या ?
अभी -
(2016)
पति- एक कप चाय !
पत्नी- क्या कहा.....?? फिर से बोलना जरा ???
पति- कुछ नहीं , चाय बनाने जा रहा था , सोचा तुमसे भी..पूछ लूँ.., चाय के साथ बिस्कुट कौन सा खाओगी ??
मोरल :- इस कहानी की स्टेप आप चाहो तो चेंज कर सकते हैं , लेकिन जिंदगी चेंज नहीं होगी , हँसते रहिये , हंसाते रहिये ।
कृपया नीचे के लिंक खोलिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें