एडमिन की डिग्री , latest funny admin biwi
हास्य को हास्य में लीजिये , hansmukhiji की कहानी नहीं है ?
पत्नी जी ने घर में घुसते ही पूछा :- आपकी डिग्री दिखाना जरा ?
पति :- ये आज कौन से कजरी मामा आये थे , जो डिग्री का महाभारत हमारे घर में छेड़ गए ?
पत्नी :- हर बात में मेरे मायके वालों को लाना जरूरी है क्या ? डिग्री तो बस तसल्ली करने के लिए पूछ रही हूँ ?
पति:- अरी पगली , शादी की आधी उम्र निकल गयी और शादी के वक़्त तुम्हारे चाचा जी ने डबल चश्मा लगाकर देखी तो थी और क्या अब मैं तुम्हें खुश नहीं रखता ? तुम्हारा ख्याल नहीं रखता ? किस बात की तसल्ली करनी है ? बोलो ?
पत्नी :- नहीं दिखाना है तो मत दिखाओ पर मोहल्ले का सोशल मीडिया जानना चाहता है कि आप बचपन से ही ऐसे पकाऊ थे या शादी के बाद हुए ?
पति :- देखो , मेरा दिमाग मत खिसकाओ, मैंने मोहल्ले से शादी की है या तुमसे ?
पत्नी :- बस यही तो उगलवाना था कि आपने फेसबुक से शादी नहीं की है ? अब चलो पकड़ो ये लिस्ट और थैला कर दो खुश सब को ???
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें