फेसबुक प्रेमियों का प्रिय भोजन कॉपी पेस्ट , Latest-new-funny-jokes

हास्य को हास्य में लीजिये ?

जब से फेसबुक पर कॉपी पेस्ट बढ़ा है , रौनक बढ़ गयी है , कसम से ?

फेसबुक मंत्रालय ने आज बताया कि फेसबुक पर "कॉपी-पेस्ट" उद्योग की विकास दर अब  दस प्रतिशत से बढ़ कर नब्भे प्रतिशत तक पहुँच गयी है ? इसलिए फेसबुक पर कहीं गम और कहीं ख़ुशी का माहौल व्याप्त है ! अगले सप्ताह को " कॉपी - पेस्ट " सप्ताह घोषित किया गया है और विभिन्न आयोजन , परिचर्चाएं आयोजित की जा रही हैं ! हालाँकि हंसमुखी चैनल , आरम्भ से ही कॉपी - पेस्ट को प्रोत्साहित करता रहा है किन्तु  इसके अधिकाधिक उपयोग से अब यह डर सता रहा है कि कहीं नयी पोस्ट का " अकाल " न पड़ जाए ??? हम इस बात को समझते हैं कि जिस प्रकार समाचार चैनल बार - बार एक ही समाचार को चटवाते रहते  हैं ताकि जिसने टीवी अभी - अभी खोला है उसे भी पता चल सके कि ये दुर्घटना हुयी  है , ठीक उसी प्रकार " आप " भी सोशल मीडिया पर  एक दो लोग ढूंढते रहते हैं , जिसने वो  पोस्ट न पढ़ी हो जिसे आप कहीं से चेंप  कर लाये  हैं ?? या वो नया - नया फेसबुक पर आया हो ? आपको , मेरा तो छोटा सा नमन , हँसते रहिये ! कॉपी पेस्ट करते रहिये !
हमारा नारा :-   कॉपी - पेस्ट अमर रहे ? 

अब एक हफ्ते तक इसी ज्वलंत विषय पर आपका अचार डालेंगे (माफ़ कीजिये  विचार जानेंगे)  , पकना तो पड़ेगा भाई !  


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट