फेसबुक एडमिन सप्ताह का अंत ? ( facebook admin kya aur kaise hona chahiye )

फेसबुक मंत्री द्वारा हंसमुखी चैनल को उपहार !

facebook admin
हास्य को दिल पर न लीजिए !
एडमिन सप्ताह की समाप्ति के शुभअवसर पर फेसबुक मंत्री की तरफ से सभी प्रिय "एडमिन" को एक  फ्री ऐप दिया जा रहा है ! जिसका नाम है  " एडमिन - 420 "  , घबराइए नहीं 420  रूपये आपको नहीं देने हैं ,यह फेक इन डिलीवरी है  बल्कि जैसे ही आप इसे डाउनलोड करेंगे , अपने आप   420 ग्रुपों के एडमिन बन जायेंगे ! फिर सुबह 4 बजकर 20 मिनिट पर एक भोंपू बजेगा , जिसमे से आवाज़ आएगी , एडमिन भैय्या , उठिए , काम पर चलिए ! ग्रुप वाले  सुप्रभात होने की रास्ता देख रहे हैं , इसके साथ ही यहाँ - वहां से सु-प्रभात की ढेर सारी पोस्ट अपने आप डाउनलोड होने लगेंगी ! हाँ इस ऐप की लेफ्ट साइड में लाइक और कमेंट्स का बटन भी होगा , जिसे दबाते  ही 400 लाइक के पत्ते और 20 कमेंट्स के फूल आपकी पोस्ट पर तुरंत  चिपक जायेंगे ! इसके सबसे नीचे एक " बूस्ट " का बटन भी होगा जिसे दबाते ही आपमें 420 ml बोर्नविटा की शक्ति आएगी जो दिन- भर आपको कॉपी - पेस्ट करने की प्रेरणा देती रहेगी  ! अभी - अभी कानों में एक मधुर आवाज़ गूंज रही है ? घर के काम कौन करेगा ?........ कि  उसके लिए भी फेसबुक फ्रेंड्स आएंगे ? 
इसलिए ऐप की बची - खुची  जानकारी कल ??? हा हा हा ! हँसते रहिये ! हंसाते रहिये !!! अच्छा लगे तो शेयर कीजिये !


( नोट :- इस ऐप में और क्या - क्या सुविधा चाहिए ??? जरूर बताइए ?) 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट