पति को डिजिटल महाराणा प्रताप कैसे बनायें ?

 पति को कैसे बनायें हंसमुखी डिजिटल महाराणा प्रताप ?


हास्य को हास्य में लीजिएगा ?
आज सुबह से ही संडे को , हंसमुखी डंडे पड़ गए ?
पति ने पत्नी जी से पूछा " सारा देश डिजिटल इण्डिया के बारे में बोल रहा है , तुम कब डिजिटल मानोगी ???
पत्नी जी :- मैं तो उस दिन ही डिजिटल मानूंगी जब तुम्हारी फेसबुक और व्हाट्सऐप  में एक साथ मोबाइल से निकल कर  डिजिटल " आग " लगेगी !

पति :- हा हा हा ! पगली , सुबह - सुबह मजाक मत किया कर , कुछ राजनीती की भाषा भी बोल लिया कर ?

पत्नी :- अच्छा , तो ये सुनो  " जब तुम्हारे मोबाइल से "आम आदमी पार्टी " का चुनाव चिन्ह  यानि " झाड़ू " निकल कर , कांग्रेस के चुनाव चिन्ह यानि तुम्हारे " हाथ " में आएगी और तुम मेरे घर को बीजेपी के चुनाव चिन्ह यानि  " कमल " जैसा खिला दोगे , तब मानूंगी की डिजिटल  हो गया ??
पति ( सकपकाते हुए )  :- अभी फिलहाल , मैं समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह " साईकिल " पर बैठ कर बसपा के चुनाव चिन्ह " हाथी " को देखने जा रहा हूँ !
पत्नी :- जल्दी वापस आना , तब तक , मैं कम्युनिस्ट पार्टी के चुनाव चिन्ह " हँसिये " से काटकर तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिन्ह यानि " घास " की रोटियां बना रही हूँ , सिर्फ " आप के " लिए ??? 
 कितनी आसानी से बना दिया न ? " पति को डिजिटल "महाराणा प्रताप " ?

नोट :- पति , आज न बेहोश होगा और न ही कोमा में जाएगा , क्यूंकि संडे को कुछ और भी पकाना है ? हा हा हा !



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट