बन्दर और नेता ?
हँसना मज़बूरी है ?
हास्य को हास्य में ही लीजिये !
बंदर ओर पोलिटिसियन एक जैसे होते हैं , क्यूँकि जब वो नीचे होते हे तो
साथ होते हे ओर जब तरक्की कर के ऊपर पहुँचते हैं तो एक 'डाल' से
दूसरे ''दल'' में कूदते रहते हैं ?
जब से सुना है कि पप्पू जी ने कहा है कि " दम है तो मुझे जेल भिजवा के देखें ? "
यानि कि हमने जो फ्री में जोक बनाने का ठेका लिया है वो रद्द करवाओगे क्या ?
इसी बात पर एक और ????
पप्पू जी मार्च निकाल रहे थे , तभी उन्हें कुछ काले झंडे दिखाई दिए ! पूछा " जरा पता लगाओ , ये कौन सी नयी पार्टी हमें सपोर्ट कर रही है !
तभी पीछे से आवाज़ आई " अबे , पनौती ये काले झंडे तुझे ही दिखाए जा रहे हैं !!!
पप्पू जी मार्च को छोड़ कर फरवरी में आ गए हैं !!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें