Latest Funny Jokes 1

हास्य को हास्य में लीजिये ?

फोटो अरविन्द केजरीवाल
आज कल चुनाव जीतने में आई टी सपोर्ट का बड़ा महत्व है , यह सुनकर एक टूटे - फूटे नेता जी ने अपनी रिपेयरिंग करवाने के उद्देश्य से   "IT TECHNICAL Support"  केंद्र में फ़ोन लगाया ?


नेता जी ---"मुझे वोट मिलने  में दिक्कत आ रही है , कुछ TECHNICAL Support  मिलेगा क्या ?
टेक्निकल  सपोर्ट ऑपरेटर  --- सर , " आपको कब से यह दिक्कत आ रही है ...?"

नेता जी ---" देखिए, पिछले चुनाव में  किये  गए अपने झूठे वायदों को समय पर UPDATE नहीं कर पाये  और विपक्ष ने हमारे घोटालों का वायरस भरी सभा में हम पर फेंक कर  INSTALL कर दिया ?
उसके बाद से ही पूरा SYSTEM फ़ैल हो गया है।

खासतौर पर ‘असहिष्णुता ’ और ‘ जातिवाद ' ने  तो काम करना बंद कर दिया है।
पहले ये Apps ‘ लोकल चुनाव ' में अच्छी चलती थी।

इसके अलावा पब्लिक  ने ‘ लालच ' Program भी UNINSTALL कर दिया है।
इसकी जगह ‘विकास ', ‘देशप्रेम ' और ‘मेक इन इण्डिया ' जैसे फालतू Program INSTALL हो गए हैं। अब मैं इसे कैसे सुधारूँ ...???

टेक्निकल  सपोर्ट ---" जी सर , ज्यादा अति  करने के बाद ऐसी समस्या होती रहती है।

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि ‘लालच ' एक  DEMO PACKAGE था,
जबकि ‘वायदे ' परमानेंट ' प्रोग्राम  है।

इसे सुधारने के लिए ‘जमीनी सामाजिक कार्य '  Program Download करें।
इससे ‘लोकप्रियता  ' और ‘गेट - वोट '  जैसी Application अपने आप Install हो जाएँगी ।

चेतावनी :
 याद रखें, धोखा और घोटाले को ज्यादा इस्तेमाल करने पर ‘वोटर ' हमेशा के लिए ‘ चांटे  ’ या ‘जूते ' Mode पर चला जाता है ।
साथ ही ‘ज़मीर ' के Original Package को Disturb न करें , ऐंसा करने पर नया VIRUS ‘मुंह काला ' अपने आप Download हो जाता है !


इसके अलावा ‘भ्रस्टाचार ' को दोबारा INSTALL करने की कोशिश भी न करें।

ऐसा करने पर आपका लाइफ टाइम पोलिटिकल  SYSTEM Crash हो सकता है । "

पांच हज़ार की फ़ीस तुरंत भिजवायें वर्ना हंसमुखी चैनल पर पूरा ख़ुलासा कर दिया जायेगा ?

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट