LATEST FUNNY HANSMUKHIJI DREAM JOKE

हंसमुखी सपने में कजरी बने ?


आज दोपहर में सपना देखा कि हम कजरीजी  बन गए , लेकिन अफ़सोस बीवी वही पुरानी , अपनी खुद की ! सपने में ही अच्छे दिन आ जाते तो किसीका क्या बिगड़ जाता ? थैला पकड़ा कर बोली " सुनो , सब्जी देखभाल कर लाना , सब्जी वाले को ज्यादा मत पकाना और पांच रूपये में ढेरी वाली , सड़ी गली मत उठा लाना ? हमने सपने में ही फटकारा " पगली अब कोई आम आदमी नहीं रहे हम " ख़ास " बन गए हैं अब  , फालतू के काम मत बताया करो, हमें गोवा जाना है , प्रचार के लिए ?
बीवी बोली " तो जाओ न  ! रोका किसने है , तैयारी लगा देती हूँ  और स्ट्रेरेचेबल चड्डी भी रख देती हूँ ?
हमने पूछा वो किस लिए ??  आँखे नचाकर बोली :- अरे ! एक पैर दिल्ली में और दूसरा गोवा में रखोगे तो चड्डी फटने का खतरा भी तो है ! 

मोरल :- अच्छा हुआ बेहोश होने से पहले ही नींद खुल गयी ! पर ये बात दिमाग के कोने में अभी भी खटक रही है कि बीवी को सपने में इतना समझदार कौन बनाता है ? 

इसी तरह के jokes और funny चुटकुले के लिए नीचे लिखे लिंक खोलियेगा ?

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट