एडमिन क्या होता है ? ( what is admin )
एक दिन का एडमिन बनिए तब पता चलेगा ?
प्रशासनिक पोस्ट :- ( सभी ग्रुपों में एक साथ , वही बात ) :- टीम एडमिन की तरफ से !
प्रिय मित्रों एवं संचालक बंधुओं !
हर ग्रुप को हमने एक ग्रुप के रूप में नहीं बल्कि एक 'परिवार' के रूप में विकसित किया है।
आज हम धीरे-धीरे प्रगति कर एक ऐसे मुकाम ( लगभग पांच सौ ग्रुप ) पर पहुँच गये हैं कि हमें हर ग्रुप का हिस्सा होने में गर्व महसूस हो रहा है !
दोस्तों,
किसी भी ग्रुप में चार प्रकार के सदस्य होते हैं..
1 . सक्रिय ( एक्टिव ) :- जो निरन्तर अच्छी - अच्छी पोस्ट करते रहते हैं व ये ही ग्रुप की जान होते हैं।
2. थोड़े कम सक्रिय :- जो लाइक्स & कमेंट्स द्वारा हमेशा जीवित रहते हैं। ये सदस्य ग्रुप की प्रगति में बराबर योगदान देते हैं, समय-समय पर सुझाव भी देते रहते हैं ।
3 . स्वयं सक्रिय :- जिन्हें ग्रुप के दूसरे सदस्यों से कोई मतलब नहीं होता...
सिर्फ अपनी पोस्ट करते हैं और उनका काम ख़त्म ?
4. निर्जीव - जो पोस्ट को सूँघकर या चाट कर आगे बढ़ जाते हैं और रियेक्ट करने से भी डरते हैं।
हमारा सौभाग्य है कि हमारे परिवार में पहले और दूसरे प्रकार के सदस्यों की संख्या अधिक है और धीरे-धीरे हम निर्जीवों को भी सजीव बना रहे हैं।
प्रिय मित्रों एवं संचालक बंधुओं !
हर ग्रुप को हमने एक ग्रुप के रूप में नहीं बल्कि एक 'परिवार' के रूप में विकसित किया है।
आज हम धीरे-धीरे प्रगति कर एक ऐसे मुकाम ( लगभग पांच सौ ग्रुप ) पर पहुँच गये हैं कि हमें हर ग्रुप का हिस्सा होने में गर्व महसूस हो रहा है !
दोस्तों,
किसी भी ग्रुप में चार प्रकार के सदस्य होते हैं..
1 . सक्रिय ( एक्टिव ) :- जो निरन्तर अच्छी - अच्छी पोस्ट करते रहते हैं व ये ही ग्रुप की जान होते हैं।
2. थोड़े कम सक्रिय :- जो लाइक्स & कमेंट्स द्वारा हमेशा जीवित रहते हैं। ये सदस्य ग्रुप की प्रगति में बराबर योगदान देते हैं, समय-समय पर सुझाव भी देते रहते हैं ।
3 . स्वयं सक्रिय :- जिन्हें ग्रुप के दूसरे सदस्यों से कोई मतलब नहीं होता...
सिर्फ अपनी पोस्ट करते हैं और उनका काम ख़त्म ?
4. निर्जीव - जो पोस्ट को सूँघकर या चाट कर आगे बढ़ जाते हैं और रियेक्ट करने से भी डरते हैं।
हमारा सौभाग्य है कि हमारे परिवार में पहले और दूसरे प्रकार के सदस्यों की संख्या अधिक है और धीरे-धीरे हम निर्जीवों को भी सजीव बना रहे हैं।
दोस्तों,
आप सभी इस परिवार के घर की एक-एक ईंट हैं और आप सभी से मिलकर ही इसकी मजबूती है। इसी तरह अपना प्यार एवं स्नेह बनाये रखिये !
कुछ बातें जो आपको याद रखनी चाहिये...
मर्यादित भाषा का उपयोग करें ! हास्य अगर नया हो तो मज़ा आएगा , वर्ना पुराना ही कॉपी पेस्ट चिपकाते रहें ! लेकिन हँसते रहें !
दोस्तों,
रिश्ते बनते हैं बड़े धीरे से.. बनने भी दें ..
कच्चे धागे को ज़रा साख पे पकने भी दें ..
बस पक कर कभी टपकने न दें...!!! हा हा हा !
किसी भी पोस्ट पर व्यक्तिगत कमेंट्स न करें ।
पूर्ण राजनीतिक एवं जातिगत पोस्ट बिल्कुल भी न करें ।
सभी सदस्य अपनी-अपनी फ्रेंड लिस्ट चेक करें और जो लोग अच्छी पोस्ट करते हों या पसंद करते हों । उन्हें परिवार में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करें । अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाने के लिए प्रेरित करें !
मर्यादित भाषा का उपयोग करें ! हास्य अगर नया हो तो मज़ा आएगा , वर्ना पुराना ही कॉपी पेस्ट चिपकाते रहें ! लेकिन हँसते रहें !
दोस्तों,
रिश्ते बनते हैं बड़े धीरे से.. बनने भी दें ..
कच्चे धागे को ज़रा साख पे पकने भी दें ..
बस पक कर कभी टपकने न दें...!!! हा हा हा !
किसी भी पोस्ट पर व्यक्तिगत कमेंट्स न करें ।
पूर्ण राजनीतिक एवं जातिगत पोस्ट बिल्कुल भी न करें ।
सभी सदस्य अपनी-अपनी फ्रेंड लिस्ट चेक करें और जो लोग अच्छी पोस्ट करते हों या पसंद करते हों । उन्हें परिवार में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करें । अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाने के लिए प्रेरित करें !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें