Kejriwal Tweets Kaise Kisne Kahan Kiye
ट्वीट जो हमने पढ़े और किया पोस्टमार्टम ?
हास्य को सच भी समझ लिया तो , भी मुझे बुरा नहीं लगेगा , कौन सा मैं , हंसमुखी कजरी हूँ ??
कुछ बातें जो उछल रही है ट्विटर पर चलिए उनका ही पोस्टमार्टम करते हैं ?
पहला ट्वीट :- शुक्र करो, भगवान का ! कि उन्होंने कजरी को लड़की नही बनाया नही तो झूठे रेप केस में आधी दिल्ली वाले जेल मे होते अभी तक !
गलत बात है , बल्कि हम तो कहेंगे कजरी जी वो प्रथम भारतीय महिला बनने का सौभाग्य प्राप्त करतीं , जिन्होंने एक साथ इतने सारे पुरुषों को घनचक्कर बनाया !
दूसरा ट्वीट :- पीड़ित लड़की का नाम रुबीना और रेपिस्ट का नाम सरोज होता तो अब तक कजरी जी सड़को पर नंगे होकर मुजरा कर रहे होते ?
यह बात भी अब सबको हज़म हो रही है और जातिवाद में " आम आदमी " पिस रहा है !
तीसरा ट्वीट :- कजरी की बातें बिन ब्याही लड़की की माँ बनने की तरह है, जो सहानुभूति की खातिर दर दर भटक रही होती है ?
मैं इस बात से रत्ती भर भी सहमत नहीं हूँ , बल्कि इसका उल्टा दिल्ली के लोग सहानुभूति के पात्र हैं !
चौथा ट्वीट :- अगर केजरीवाल जी लड़की होते तो राजनीति की नई नवेली हिरोइन होते ?
मेरा मानना है कि नयी नवेली भले ही कह लो लेकिन खांसी सावंत की इमेज हो गयी इनकी !
पांचवा ट्वीट :- फेसबुक पर डाली गई लड़की की पोस्ट और अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी में हाँ बोलने वाले दरअसल एक जैसे ही लोग होते हैं !
इस बात को थोड़ा सा मानना पड़ेगा भाई ? हा हा हा !
आखिरी ट्वीट :- फेसबुक पर मिली लड़की और केजरीवाल पर पड़े थप्पड़ों पर विश्वास कभी मत करना दोनों ही फेक होते हैं , हाईलाइट होने के लिए ड्रामा करते हैं !
भाई अंत में " आप " ने " हाँ " करवा ही लिया !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें