Internet se rupye kaise kamayen blog par trefik kahan se layen
ब्लॉगर की क्लास !
अपने ब्लॉग का ट्रेफिक कैसे बढ़ाएं ?
किसी भी नए ब्लॉगर को शुरुवात में ट्रेफिक लाने में दिक्कत होती है , जैसे कि नयी दुकान में कस्टमर का आना , यहाँ पहले आपको खुद को प्रतिष्ठित करना होता है कि आप का ब्लॉग यानि दुकान किस चीज़ की है , जैसे मेरा ब्लॉग जोक , ब्लॉग और हेल्प से सम्बंधित है ! यानि कि दुकान का होर्डिंग देखकर कोई भी समझ ले कि आपका ब्लॉग किस चीज़ का है ! शुरुवात में थोड़ी दिक्कत आती है किन्तु धीरे - धीरे ट्रेफिक आने लगता है अगर आप सही दिशा में पोस्ट कर रहे हैं तो ! मेरे ब्लॉग पर ट्रेफिक शुरुवात से आता रहा है क्यूंकि मैं सोशल मीडिया पर विगत पांच साल से हास्य व्यंग की पोस्ट करता आ रहा हूँ ! अभी - अभी ब्लॉग और मदद की शुरुवात की है , यह सब इसलिए बता रहा हूँ कि आपके मित्र और फालोवर ही आपका ट्रेफिक हैं !
इसलिए फेसबुक , व्हाट्सएप , ट्विटर और गूगल प्लस जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने मित्र बनाइये !
पहले से अपने ब्लॉग का प्रचार न कीजिये पहले अपनी सिर्फ पोस्ट शेयर कीजिये जब उस पर अच्छा प्रतिसाद मिले तब ही प्रचार कीजिये !
ट्रेफ़िक गूगल सर्च इंजिन से सबसे अधिक मिलता है !
सबसे अधिक ट्रेफिक आपको गूगल सर्च इंजिन से मिलता है , जिसमे अपनी वेब को लाने के लिए साईट मेप बनाकर गूगल वेब मास्टर में सबमिट करना पड़ता है ! इसके बारे में अगली पोस्ट में बताऊंगा कि कैसे अपनी वेब साईट को गूगल एनालिटिक्स ( google analytics ) में सबमिट करते हैं और sitemap लगाते हैं !
जिन मित्रों ने अपनी वेब नहीं बनायीं है वे बना लीजिये और जिन्हें हमारी टेस्ट वेब साईट पर एडिटर बनना है अपना जीमेल अकाउन्ट्स दीजियेगा !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें