प्रतिध्वनि ..... मैने आवाज लगाई तुम कहा हो
प्रतिध्वनि
( image : fakingnnews)
मैने आवाज लगाई
तुम कहा हो
मै थक गया हूँ
तुम्हे ढूंढ़ता हुआ
प्रतिध्वनि सुनाइ दी
चशमा उतर कर देखो
मै यही कंही
आपके आस पास ही तो हूँ
फिर भी मुझे कुछ नहीं दिखाई दिया
आवाज लगाई मेने फिर से
इन गरम मुठियो में तो बंद नहीं
कैसे रह सकती हो तुम इस तरह
इन रेंज सियोर के बीच
जन जन के अंतस में लगी आग के बीच
कैसे खोज लूँ
तुम्हे
पदचिन्ह नहीं रहे शेष
लोट आओ अब
तुम
ईमानदारी।
****
Go4onlineoffers.blogspot.in
बढ़िया
जवाब देंहटाएं