chunav se pahle Latest Funny Jokes
हास्य को हास्य में लीजियेगा ?
एक तबेला पूरा गधों से भरा हुआ था !
उनमे सिर्फ 1 घोड़ा था,
शीला , कजरी और किरण के बीच
गधों से घोड़े को ढूँढने की शर्त लगी !
पहले शीला जाती है !
एक घंटे तक प्रयत्न करने पर भी शीला घोडा ढूंढ नहीं पाई !
उसके बाद किरण गयी ,
वह भी थक कर बाहर आ गई ,,लेकिन घोडा ढूंढ नहीँ पाई ,
अब बारी आई कजरी जी की
,,
कजरी जी 1 मिनट में घोड़ा ढूंढ लाये,,,,
शीला और किरण आश्चर्यचकित हो कर पूछने लगी ,,
आपने कैसे घोड़े को ढून्ढ लिया ????
कजरी जी बोले,,,,,
"कुछ खास नहीं किया बस अंदर जाकर इतना कह दिया कि " फ्री वाई - फाई , फ्री बिजली - पानी " अब मिलने वाली है,
सब गधे नाचने लगे,
मैं घोड़ा लेकर बाहर आया..."
मोरल :- चुनाव आ गए हैं , अच्छे दिन के सपने सभी दिखायेंगे बस नाचना नहीं है , क्यूंकि "आप" घोड़े
को पहचानते हैं , गधों को नहीं ?? हा हा हा ! हँसते रहिये !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें