एडमिन जोक
एडमिन की कहानी :-
एडमिन सप्ताह में आइये हम "एडमिन " तत्व को जानते हैं ??रसायनिक सूत्र = Ad इसके रसायनिक गुण इस प्रकार हैं :- निर्माण :- जीवन से बचा समय + नेट कनेक्शन + कंप्यूटर या मोबाइल + ग्रुप = एडमिन ! कहाँ पाए जाते हैं :- एकांत में, अपने काम में व्यस्त देखे जा सकते हैं .ये हमेशा फ्री नेट कनेक्शन और बिना पासवर्ड के wi -fi की रेंज में पाए जाते हैं ! प्रजाति :- वैसे तो नर , नारी दोनों प्रकार के होते हैं , लेकिन कुछ साड़ी पहने हुए पुरुष और कुछ पेंट शर्ट में स्त्री भी एडमिन बने हुए हैं ??? परिवार :- बहुत पहले ये एक - दो ग्रुप में पाए जाते थे , लेकिन अब , एक ही एडमिन सैकड़ों ग्रुप में पोस्ट चिपकाते रहते हैं , दरअसल इन्हें खुद ही याद नहीं रहता कि ये कौन से ग्रुप से नहा रहे हैं , किसके ग्रुप में खाना खा रहे हैं और कौन से ग्रुप में सो रहे हैं ! गुण धर्म :- 1. इन्हें अपने बैंक बैलेंस की उतनी चिंता नहीं रहती जितनी की नेट बैलेंस की रहती है ! 2. सुबह - सुबह जब तक मेसेज और नोटीफ़िकेसन देख न लें , और कमेंट्स का उत्तर न दे दें तब तक इनका पेट साफ़ नहीं होता ? ( tested ) 3. इनमे 10-12 लोगों से एक साथ चैटिंग करने की अतभुत शक्ति होती है और सैकड़ों ग्रुप में पोस्ट चिपकाने की असीम क्षमता ! 4. ये देर रात तक अपने कार्य में व्यस्त रहते है , अतः इनके घर में चोरी की संभावना नगण्य रहती है . 5. लाइक और कमेंट्स इनका उत्साहवर्धन करते हैं जिससे ये निश्चित रूप से पक्के "एडमिन " बन जाते है ! 6. कुछ एडमिन सिर्फ प्रचार - प्रसार में ही खुश रहते हैं ! पुरानी पोस्ट पर नए लाइक और कॉमेंट्स से झोली भर कर इन्हें , अम्बानी , अडानी, टाटा , बिड़ला जैसा आनंद मिलता है ! 7. जब इन्हें नेट न मिले तब इनकी हालत जैसे जल बिन मछली की हो जाती है ?बचे हुए गुण धर्म नीचे कमेन्ट बॉक्स में मिलेंगे ......हा.हा.हा.नरेन्द्र हँसमुखी !
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें