एडमिन सप्ताह , कैसे मनाएं क्यूँ मनाएं कहाँ मनाएं ? हम क्यूँ बताएं ?

हंसमुखी चेनल पर एडमिन सप्ताह शुरू ?

एडमिन का चित्र

 ब्रेकिंग न्यूज़ :- आज एडमिन डे पर फेसबुक मंत्री ने करी  " एडमिन सप्ताह " मनाने की घोषणा ।
इसके साथ ही तमाम घोषणाओं और मांगो का मिक्स आचार भेंट किया है ! 
अब आ गए एडमिन के कच्छे दिन ( मोगली ब्रांड ) ?
1 . अब एडमिन को दी जायेगी ग्रुप में घूमने के लिए सतरंगी बत्ती की बैल गाड़ी । 
2. ग्रुप में रहने के लिए 1000 सदस्यों वाला घांसफूस का घर मुफ्त  एक बत्ती कनेक्शन के साथ ।
 3. सदस्यों के द्वारा फैलाई गयी गंदगी समेटने के लिए फिनाइल का आटोमेटिक इलेक्ट्रोनिक पौंछा । 4. आठवें वेतन आयोग में एडमिन को बढ़ी हुयी , बड़ी  सी तनख्वाह का प्रबंध ।
 5. एडमिन की बेइज्जती करने पर देखते ही विक्स की गोली और  तुरन्त " खांसी " पर लटकाने का कानून  संसद में प्रस्तुत , अगर संसद चली तो ? 
6. एडमिन के पास पड़ रही समय की कमी को देखते हुए उसकी ज़िन्दगी के समय को चार घंटे और बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों को अविष्कार करने की सलाह । 
7. एडमिन की मानसिक थकान उतारने के लिए ठंडा-ठंडा, कूल-कूल ए-वन , मालिश की व्यवस्था ग्रुप के अंदर  । 
8 से लेकर आगे की मांग " आप " कमेंट्स में आने दीजिये , फेसबुक मंत्री विचार करेंगे पर ज्यादा बड़ी मांग न टपकाना । मैं , जरा सा एडमिन सम्मलेन में  पकाने जा रहा हूँ ! टपकना मत , अभी तो छः दिन बाकी हैं !  शेयर का बटन नीचे है ! हा हा हा ! 
हमारा नारा - " एडमिन प्यारा " 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट