फेसबुक कैसे बचाएं क्या करें ? fesbook-kaise-bachaye-kahan-kya-kare
फेसबुक बचाएं ?
फेसबुक के प्रिय मित्रों - सतर्क , सावधान !
फेसबुकिया मित्रों, फेसबुक लाग आन करने से पहले सावधान हो जाइए ! आप के नाम से आपके मित्रों को अश्लील वीडियो पहुँच जाएगा ! यह एक खतरनाक स्पैम अटैक है | अगर फेसबुक पर तफरीह किए बिना आपका दिन अधूरा रहता है तो ज़रा संभल जाइए ! लोगों की प्रोफाईल पर अश्लील लिंक शेयर किए जा रहे हैं और बिना कुछ किए भ़ी लाखों लोगों को शर्मिन्दगी उठानी पड़ रही है ?
हम इतने अच्छे - अच्छे ग्रुप के एडमिन असहाय हैं , बस अप्रूवल लगाकर खुश हैं , लेकिन महिला एडमिन जब अपनी फेसबुक खोलती हैं तो शर्मिंदगी उठानी पड़ती है !
पहले जब फेसबुक के अमेरिकी यूजर्स की वाल पर अश्लील और हिंसक लिंक स्पैम के जरिए पोस्ट किए गए थे, तो अमेरिकी नागरिकों ने इसका ख़ूब विरोध किया था ! फेसबुक ने भ़ी तुरंत कारवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ही इन स्पैम को नियंत्रित कर लिया , लेकिन अब जब भारतीय फेसबुक खाता धारकों के एकाउंट इस भद्दे स्पैम क़ा निशाना बन रहे हैं तो सब खामोश हैं ! हमारे हंसमुखी चैनल के द्वारा रोज ही शिकायत की जा रही है ! फेसबुक पर प्रसारित सामग्री पर नियन्त्रण की बात करने वाले भारतीय संचार विभाग को तब आपत्ति नहीं होती जब भारतीय फेसबुक यूजर्स के खातों पर अश्लील लिंक पोस्ट किए जाते हैं और फेसबुक खामोश रहता है | इससे बड़ी निराशा की बात यह है कि अमेरिका में स्पैम हमले के वक्त फेसबुक में सुरक्षा चेतावनी जारी की थी और लोगों से माफी माँगी थी , लेकिन भारत में यह स्पैम अटैक शुरू हुए एक साल के करीब हो चुका है ! लेकिन अभी तक फेस बुक ने इस दिशा में उठाए किसी कदम की जानकारी अपने यूजरों को नहीं दी है !
सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रही है जो अपने दोस्तों या परिजनों के सामने फेसबुक पर सर्फ करते हैं ! फेसबुक पर पिछले कई हफ्ते से बेहद अश्लील और भद्दे लिंक स्पैम हमले के जरिए शेयर किए जा रहे हैं ! यूजर्स के पास इस बारे में कोई विकल्प भ़ी नहीं है ! यदि कोई फेसबुक यूजर्स अपने मित्रों को अपनी वाल पर पोस्ट करने की इजाजत देता है तो उसके बिना कुछ किए ही यह लिंक पोस्ट होते जा रहे हैं ! आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि आप इस मेसेज को अधिक से अधिक शेयर कीजिये ताकि इसकी गूँज फेसबुक एडमिन और भारत सरकार के संचार मंत्रालय तक पहुंचे !
True
जवाब देंहटाएं