एडमिन सही में क्या होता है ?
वास्तव में ADMIN का सही अर्थ , Cambridge Dictionary में बताया गया है ?
बाकि जो है सब अर्थ का अनर्थ हैं ??
जैसे एडमिन का मतलब ।
.
A--- आवारा
D--- ढोंगी
M--- मतलबी
I---- इगो वाला
N--- नटखट ...
नहीं होता है ।
.
A--- आदरणीय
D--- धर्मात्मा
M--- मस्त
I--- ईमानदार
N--- नाइस
यह भी नहीं होता है...
...
दरअसल, इस शब्द की खोज 1967 में U K में हुई थी जिसके अनुसार ADMIN यानि "व्यवस्थापक" का शाब्दिक अर्थ निम्न है , उसी में हमनें अपनी आदत के अनुसार थोड़ी सी टांग घुसाई है ,
A - Active ( 24 x 7 घण्टे एक्टिव )
D - Dedicated ( ग्रुप हेतु समर्पित )
M- Manageable ( सम्हालने योग्य )
I - Intelligent ( समझदार जनम से )
N - Nice Personality ( सबको पता है )
एडमिन के बारे में सही जानकारी , शेयर कीजिये ताकि दुनिया जान सके कि एडमिन वास्तव में क्या होता है ?
सारे ग्रुप एडमिन को समर्पित..
शाम को हर ग्रुप में एडमिन आरती रखी गई है और सातवें दिन महाप्रसाद के बाद विसर्जन , सपरिवार आइये और भरपेट खाइये , ग्रुप में डकार लेना मना है ??? हँसते रहिये ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें