क्या करें , कैसे करें फेसबुक पर अच्छे कमेंट्स के लिए ( how-to-get-comments-on-facebook)

हंसमुखी लड़कों को कमेंट्स न मिल पाना ?
funny photo

हास्य को हास्य में ही लीजिये ! 
कितना  भेदभाव फ़ैल रहा है अब हंसमुखी फेसबुक पर !
 अगर कोई लड़की फेसबुक पर स्टेटस पोस्ट करती है कि “आज मैंने एक प्यासे को पानी पिलाया ”! 
तो मिनटों में धड़ा- धड , कमेंट्स आने शुरू हो जाते हैं ? आप ही देख लीजिये !
1) सो स्वीट , कितनी दयालु हैं " आप " !
2) कितनी मानवता  है जीवन में , सच में " आप " महान हैं !
3) सादा जीवन उच्च विचार , आपके चेहरे से ही लगता है !
4) आप जैसी  युवती ही देश का भविष्य हैं !
5) आपसे दूसरों को प्रेरणा लेनी चाहिए !
6) सबसे बड़ा पुण्य का काम किया है , आपने ! हेट्स ऑफ !

अब ये ही पोस्ट एक लड़के ने भी कॉपी करके डाली कि देखते हैं , क्या कमेंट्स मिलते हैं 
" आज मैंने एक प्यासे को पानी पिलाया ”  जो कमेंट्स मिले उन पर गौर फरमाइए !
1) तो......? कौन सा बड़ा काम कर दिया बे ?
2) और कर भी क्या सकता है तू कामचोर , कुछ खिला भी देता ? भुक्खड़ !
3) तेरी यही ओकात है , बेटा , वेटर बनने की प्रेक्टिस कर ले अच्छे से  ? 
4) कोई एहसान किया क्या हम पर, अब  क्या , एक छोटा मोटा भारत रत्न दिला दें ?
5 ) जरूर कोई लड़की होगी , वरना तू तो दूसरों से पानी मांग कर पीता है ? 
6 ) भाई , हाथ धोकर पानी पिलाया था कि धरम भृस्ट कर दिया बेचारे का , 
बेटा देखना  ,पाप पड़ेगा तुझको ? नरक में जाएगा ! पक्का !

सार :- सार - वार बाद में देखना , लड़का बेहोश हो रहा है पहले उस पर छींटे मार दीजिये !



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट