husband-wife-funny-latest-jokes

हंसमुखी पति का शादी के वचनों का पोस्ट मार्टम !

हास्य को हास्य में ही लीजियेगा !

कई महिला मित्रों के मुंह बने हैं कि जब देखो तब पत्नीजी के पीछे पड़े रहते हो ?

आज सोचा चलो हंसमुखी पति महोदय को मुर्गा बनाया जाये , सभी होने वाले...... और हो चुके पति मित्रों को शादी के सात में से प्रथम तीन वचन समर्पित कर रहा हूँ , जिन पर पति का पक्ष रखा है , पसंद आये तो शेयर कीजिये !

ये हैं वो वचन जो शादी के समय कन्या अपने पति को देती है...
1. सबसे पहला वचन होता है तीर्थ, व्रतोद्यापन, यज्ञ, दानादि यदि भाव आप मुझे साथ लेकर करें तो मैं आपके वामांग में रहूंगी।

पति का पक्ष :- तुम्हें साथ न लेकर कोई काम किया है क्या?  "आज-तक" !  वामांग में रहोगी , यही कहा था पर जीवन भर सर पर बिठा कर , बैलेंस बनाया है उसका क्या ? गर्दन अकड़ गयी है और फिर आप तो घर में ही वाम मोर्चा की सरकार चला रही हो , बाएं हाथ का खेल हो गयी है , हमारी जिन्दगी " आप " के लिए ? हा हा हा !

2. कन्या दूसरे फेरे में कहती है कि मैं आपके बालक से लेकर वृद्धावस्था तक के सभी कुटुंबीजनों का पालन करूंगी। मुझे निर्वाह में जो मिलेगा उससे संतुष्ट रहूंगी।

पति का पक्ष :- शायद ढाई प्रतिशत पत्नियाँ यह सब कर पाती होंगी और " आप " , अपने आपको ढाई प्रतिशत के अन्दर ही समझना , तब तक हम मुंडी घुमाकर रोते हुए हंस लें , जरा  ! हा हा हा ! पहले गहने , साडी और प्रोफाइल पिक्चर बदलने से ही संतुष्ट हो लो , फिर देखेंगे संतुष्टि क्या होती है ???

3. तीसरे फेरे में कन्या पति को वचन देती है कि मैं प्रतिदिन आपकी आज्ञा का पालन करुंगी और समय पर मीठे व्यंजन तैयार करके आपके सामने प्रस्तुत करूंगी।

पति का पक्ष :- ये प्रितिदिन कब आएगा ? जरा ये भी बता देना और हाँ समय समय पर काहे को , " आप " तो रोज ही करेले और नीम का मिक्स हलवा खिला रही हो ? बस हमें ही स्वाद में जबरन मीठा बताना पड़ता है ! हा हा हा !

यहाँ तो तीन वचन में ही पसीने आ गए हैं , बाकी के चार वचनों का पोस्टमार्टम कल होगा ? अगर बच गए तो ???

हँसते रहिये हंसाते रहिये और कमेंट्स में हमारा मनोबल गिराते रहिये ! कुछ नहीं होगा , कल फिर मिलेंगे आपको पकाने के लिए !

इसी तरह के हादसों के लिए नीचे लिखे लिंक को दबाएँ !



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट