नए एडिटर के लिए शुभ सन्देश !



आप जो उपर लिखा blogger का मोनो देख रहे हैं ! यह मोनो इस पेज पर है उसे क्लिक कीजिये ! आप यहाँ अपना ब्लॉग लिख सकते हैं ! आप ट्रायल भी ले सकते हैं ! hansmukhiji.com पर blogger हैडिंग में सब लिखा है सभी के लिंक भी नीचे लिख रहा हूँ ! इसके बाद आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं ! यहाँ अगर आप अच्छा लिखते हैं तो आपकी पोस्ट को गेस्ट पोस्ट बनाकर hansmukhiji,com में डाला जायेगा ! आपकी पोस्ट को कितना ट्रेफिक मिल रहा है ! यह भी आप देख सकेंगे ! आप फेसबुक या व्हाट्सएप पर नहीं बल्कि इन्टरनेट के संसार के लिए लिख रहे हैं ! आप देख लीजिये , मैं किस प्रकार लिखता हूँ और मुझे तीन लाख से अधिक ka ट्रेफिक मिला ! आपको भी हाथ अजमाना हैं ! जो भी आगे बढ़ते जायेंगे , उन्हें मैं मदद करूँगा , और उस मुकाम तक पहुंचा दूंगा , जहाँ आप वेब से पैसे कमा सकते हैं ! बाकि यदि आप अपना ब्लॉग बनाते हैं तो उसका प्रचार भी इस वेब पर होगा !
आप सभी मिलजुल कर एक से बढ़िया एक पोस्ट लिखें ! मैं थोड़े ही समय में इस ब्लॉग को भी एडसेंस से जोड़ दूंगा ! जो विज्ञापन आप मेरे ब्लॉग पर देख रहे हैं , बस उनको जो क्लिक मिलते हैं उनसे डालर मिलते हैं ! आपको मैं सरल तरीका बताऊंगा ! 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट