एक लड़के की शादी की उम्र निकली जा रही थी और कोई लड़की ऐसी नहीं मिल पा रही थी जो उसे और उसके घर वालों को पसंद हो और जो उसे और उसके घर वालों को पसंद कर ले..... तंग आकार उन्होंने एक मैरिज ब्यूरो जाने का फैसला किया और उन्होंने लड़के के सारे डिटेल जमा करके उनसे जल्दी से जल्दी एक अच्छी सी सुकन्या ढूँढने के लिए कहा. कुछ दिन के बाद मरीज ब्यूरो का मेनेजर एक लड़की का रिश्ता लेकर आया और सारे घर के लोगों को इकठ्ठा कर के बोला " लड़की घर का सारा काम जानती है....और झाड़ू पोंछा से लेकर कुकिंग और सिलाई हर काम में एक्सपर्ट है.... सबसे बड़ी बात तो ये है कि लड़की आजकल के फैशन से एक दम दूर है और ब्यूटी पार्लर के नाम से भी दूर रहती है.... उसके ऊपर सोने पर सुहागा ये कि वो ऐसे घर में शादी करना चाहती है जिसमें सास और ससुर साथ में ही रहें...... लड़की को फालतू खर्च से परहेज और और एक बड़े ही अच्छे स्कूल में टीचर है और बस से जाती है और बस से आती है.... लड़की की तनखाह पचास हजार रूपये महीना है और उसने लगभग बीस लाख रूपये जमा भी कर रखे हैं..... लड़की अपने माँ बाप की इकलौती लड़की है और सारी जमीन जायजाद करोड़ों की इकलौते दामाद को मिलने वाली है....." घर वाले ये सब सुन कर बहुत खुश हुए.....और बोले... " जल्दी से इस रिश्ते के लिए हाँ कर दो....इससे बेहतर रिश्ता और नहीं मिलेगा " लड़का बोला " भाई एक बात तो बताओ कि लड़की दिखने में कैसी है....?? " मेरिज ब्यूरो का मालिक बोला " अजी सबसे बड़ी बात तो यही है कि लड़की बला की खूबसूरत है...." लड़का बोला " इतने सारे गुण और बला की खूबसूरत....इतने पैसे की मालकिन है पता नहीं अच्छा व्यवहार करेगी या नहीं ....?? " मेरिज ब्यूरो का हंसमुखी मालिक बोला " भाई , थोडा सा तो दिमाग लगा , अच्छा व्यवहार करती तो अब तक बची होती क्या ? तुम्हारे लिए ?? एक नंबर की सनकी , फेक आई डी है , बस !!! लड़के के साथ पूरा परिवार कोमा में है , बस आप शेयर कर दीजिये ताकि दूसरों का भला हो ? हँसते रहिये , हंसाते रहिये !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें