Internet ya Blog se paise kaise kamayen


internet se paise kaise kamayen ?  ये मजेदार मेसेज आये ?

जबसे हमने हंसमुखीजी वाली वेब साईट से जोक्स और हेल्प के साथ - साथ " इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं " वाली कड़ी शुरू की है , गज़ब के मजेदार मेसेज आ रहे हैं ! कुछ का आनंद " आप भी लीजिए  ?
* रेल मित्र का :- भाई , नौकरी छोड़ रहे हो क्या ? पे-कमीशन तक तो रुक जाते ?
* एक परम मित्र :- यार , भाई वेबसइट तुम्हीं बना लियो, म्हारे नाम की , बस डॉलर पहुंचा दियो ! 
* एक फेसबुकिया साली :- जीजू , अब आप हमारे लिए वेब नहीं बनाओगे तो काहे की आधी घरवाली ? मेरे प्यारे जीजू बोलो ??
* एक अंजान मित्र :- भाई , ऐडसेंस के विज्ञापन पर हम क्लिक कर देंगे , बस आधे डॉलर हमारे ,बोलो है , मंजूर ??
* आपकी भाभी का :- सारी ऊपर की कमाई यू हीं न गड़प जाना , हर महीने पासबुक चेक कराते रहना !
* बच्चे का :- पापा , तो अब मैं नौकरी ढूंढूं कि रहने दूँ , हंसमुखीजी.कॉम , है न   ???
हा हा हा ! ये तो थोड़े ही हैं आगे एक मजेदार बात वेबसाइट के बारे में ?
वेबसाइट :- इसके भी सजने सँवरने के नखरे बहुत हैं , बस हर शख्श चाहता है कि इसको ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और हमारी वाली को कोई न देखे !
शुभ संध्या ! 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट