फेक आई डी बनी दुश्मन ! ( facebook-fek-id-se-huyi-ladayi )
Hansmukhi Latest Funny Jokes !
पडौस में रहने वाले नेटबुकिया पति - पत्नी की कहानी है ! अपने घर की दीवार से कान लगाकर देखी हुयी ?
पति महोदय जैसे ही घर पहुंचे , पत्नी जी ने फटकारा , क्यूँ जी , मेरी इतनी अच्छी पोस्ट पर सबके कमेंट्स आये लेकिन आपका नहीं आया , फिर आपको फेसबुक फ्रेंड बनाने का क्या फायदा ?
पति :- अरे , हाँ कर तो दिया था कमेंट्स , लेकिन दूसरी आई डी से .....
पत्नी ( बीच में बात काटते हुए ) :- मतलब फेक आई डी से ? कोई क्या सोचेगा ? मेरी टाइम लाइन ख़राब कर दी ! छी !!!
पति ( समझाते हुए ) :- अरे पगली , वो फेक आई डी नहीं है , मेरी ही अपनी फोटो लगी , इंग्लिश वाली आई डी है , एक ब्लॉक हुई तो दूसरी काम आती है ?
पत्नी :- तो , मुझे पहले क्यूँ नहीं बताया ?
पति :- अब ! हर बात तुम्हें बतानी जरूरी है क्या ?
पत्नी :- इसका मतलब मुझे बिना बताये , दूसरी बैंक में खाता भी खोला होगा और पासबुक ऑफिस में रखी होगी ? क्यूँ ?
पति ( सिटपिटाते हुए ) :- देखो , तुम बात को मायके से ससुराल ले जा रही हो ? ऐसा कुछ भी नहीं है !
पत्नी :- फेक आई डी का क्या भरोसा ? कुछ भी कर सकती है !!!
नोट :- पति की शायद , आवाज़ बैठ गयी है , कुछ सुनाई नहीं दे रहा , शायद बेहोशी का नाटक कर रहा हो ???
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें