facebook ka sach kaise milen like aur comments
Facebook Ka Sach ? like aur Comments .
फेसबुक का तहलका :-
जिस तरह आज मनुष्य पैसे के पीछे भाग कर अपनी सुख शांति भंग कर रहा है ठीक वैसे ही फेसबुकिया दुनिया में लोग लाइक और कमेंट्स के पीछे भाग रहे हैं ! फेसबुक , कॉपी पेस्ट के दौर से गुजर रहा है और एक ही जोक पर कितना हँसेंगे लोग ? अगर नयापन है तो आपको कुछ मांगना नहीं पड़ेगा बल्कि इतने कमेंट्स के थपेड़े पड़ेंगे कि आपको गिनना मुश्किल हो जायेगा ! एक महिला मित्र तो उनके पास , 350 ड्रेस के होते हुए 450 बार अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल चुकी हैं , सौ ड्रेस पड़ौसियों और रिश्तेदारों से लेकर , बदल बदल कर ? अब क्या लाइक कर कर के नाखून घिसवा लें ?
फेसबुक का भविष्य ?
फेसबुक का आने वाल दौर शायद डिपरेशन से भरा होगा जब हर कोई लाइक और कमेंट्स न मिलने की वजह से खाना नहीं खायेगा या पागलों की तरह फेसबुक पर घूमेगा ! कुछ कवि मित्र कविता का सृजन करके " वाह " की राह में दिन भर बैठे रहते हैं , कुछ तो तमाम मित्रों को मेसेज भी कर देते हैं जैसे बच्चा अपनी मम्मी को बता देता है कि " हो गयी (पोस्ट ) ? " धुला दो ( कमेंट्स करके ) ! कुछ मित्रों ने तो महिलाओं की फेक आई डी भी बना रखी है , जो उनकी फालतू की पोस्ट पर भी वाहवाही करती फिरती है ! वैसे तो बताने की बातें और भी हैं लेकिन पकाने की भी हद होती है ! भाई , ज्यादा बोल दिया हो तो लपेट लेना लेकिन हंसना न भूलना !
अगर ये कहानी किसी मित्र से मिलती हो तो दिल पर न लेना , हास्य को हास्य में ही ???
सार :- अपनी पोस्ट को ऐसा बना लो भाई कि हंस दे आपकी भौजाई ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें