डॉक्टर का गणित
डॉक्टर का कैलकुलेशन
हास्य को हास्य में लीजिये ।
एक मरीज पेट पकड़ कर डा़. साहब के पास पहुंचा " डा. साहब पेट मे बहूत दर्द है ।
डा: खाना कब खाया था ।
मरीज: खाना तो रोज ही खाता हूं ।
मरीज: खाना तो रोज ही खाता हूं ।
डा: दो उगंलिया उठाकर , कब गए थे ।
मरीज : जाता तो रोज हूं पर होता नहीं , समझ गए ना डाक्टर साहब ।
मरीज : जाता तो रोज हूं पर होता नहीं , समझ गए ना डाक्टर साहब ।
डाक्टर साहब एक दवाई की बोतल और केलकुलेटर लेकर
तुम्हारा घर कितनी दूर है ।
मरीज: 1 क्लोमीटर ।
डाक्टर साहब ने एक कटोरी मे 6 चम्नच दवा मिकाल ली ।
डा: पैदल हो या किसी वाहन पर।
मरीज पैदल।
डाक्टर साहब ने केल्कुलेटर पर हिसाब लगाया और थोड़ी सी दवा वापस निकाल ली ।
डा: कौन सी मंजिल पर रहते हो ।
मरीज तीसरी मंजिल पर ।
डाक्टर साहब ने फिर केल्कुलेटर पर हिसाब लगाया और थोड़ी सी दवा ओर निकाल ली
मरीज: 1 क्लोमीटर ।
डाक्टर साहब ने एक कटोरी मे 6 चम्नच दवा मिकाल ली ।
डा: पैदल हो या किसी वाहन पर।
मरीज पैदल।
डाक्टर साहब ने केल्कुलेटर पर हिसाब लगाया और थोड़ी सी दवा वापस निकाल ली ।
डा: कौन सी मंजिल पर रहते हो ।
मरीज तीसरी मंजिल पर ।
डाक्टर साहब ने फिर केल्कुलेटर पर हिसाब लगाया और थोड़ी सी दवा ओर निकाल ली
डा: मुख्य द्वार से टायलेट कितनी दूर है ।
मरीज:- तकरीबन 20 फुट ।
मरीज:- तकरीबन 20 फुट ।
डाक्टर साहब ने फिर केल्कुलेटर पर हिसाब लगाया और थोड़ी सी दवा वापस निकाल कर
बोले , पहले मेरी फीस दो फिर फटाफट दवा पीकर दोड़ते हुए घर पहुंचो ।
बोले , पहले मेरी फीस दो फिर फटाफट दवा पीकर दोड़ते हुए घर पहुंचो ।
आधे घंटे बाद मरीज का फोन आया और
मरी सी आवाज मे बोला :-
" डाक्टर साहब दवा तो बहूत अच्छी थी , परंतू
अपना केल्कुलेटर ठीक करवा लेना । हम 10फुट से हार गए ।"
मरी सी आवाज मे बोला :-
" डाक्टर साहब दवा तो बहूत अच्छी थी , परंतू
अपना केल्कुलेटर ठीक करवा लेना । हम 10फुट से हार गए ।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें