HANSMUKHIJI KE JOKES SHADI KA MARA YE BECHARA

शादी करें तो कैसे ? हमारी पसंद की लड़की मिलेगी क्या ?


एक चलते फिरते युवक ने खुद की शादी के लिए शादी डॉट कॉम पर फ़ोन लगाया और फ़रमाया !
मुझे मेरी पसंद की सुंदर सुकन्या से विवाह करना है , मिलेगी क्या ?
ऑपरेटर ने कंप्यूटर खोलकर पूछा ? " आपकी पसंद क्या - क्या होगी , सर !
युवक :- गृह कार्य में निपुण हो , खाना बढ़िया बनाए और अपने हाथों से खिलाए !
ऑपरेटर :- मिल गयी , और ??
युवक :- हंसमुख स्वभाव की हो और  मज़ेदार बातें करे ?
ऑपरेटर :- ये भी मिल गयी , और ???
युवक :- जो मुझ पर विश्वास करे और खुद भी विश्वासघात न करे ?
ऑपरेटर :- और ये भी मिली  , अब  बस या और ?
युवक :- ( खी-खी करते हुए ) :- बस आखिरी में , ये तो बताना भूल ही गया कि वो मुझे जी भरकर प्यार करे ?
ऑपरेटर :- ( आश्चर्य से ) :- सर ! एक बात समझ में नहीं आई ??? पूछूं क्या ???
युवक :- क्यों नहीं ? आज , आपने तो मेरा दिल ही खुश कर दिया ??? पूछिए न ?
ऑपरेटर :- सर ! इतनी महंगाई के जमाने में लोगों से एक नहीं संभल रही है क्या आप इन चारों युवतियों को  मैनेज कर पाएंगे  ?
सुनकर युवक बेहोश है , चारपाई पर लिटाकर , चार लोग , चारबाग हॉस्पिटल ले गए हैं !

इसी तरह के और भी जोक्स के लिए नीचे का लिंक खोलिए ?

मोबाइल ही सहारा !!!

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट