How to earn money from internet
मित्रों , मैं चाहता हूँ , कि यदि आप वास्तव में नेट से पैसे कमाना चाहते हैं तो कुछ समय फेसबुक और व्हाट्सएप से निकालकर ब्लॉग बनाइये ! मेरी वेब के " ब्लॉगर" हेडिंग में सब लिखा है , बस आपको धैर्य के साथ एक अच्छी शुरुवात करनी है ! मैं कोई प्रोफेशनल ब्लॉगर नहीं हूँ ! नौकरी और घर परिवार के अलावा थोड़ा सा समय इसे देता हूँ , और आप देख सकते हैं मेरे ब्लॉग पर एडसेंस के विज्ञापन आ रहे हैं , जिनको क्लिक करने से इनकम होती है ! रोज एक दो पोस्ट ब्लॉग से सम्बंधित सरल भाषा में रहेंगी , आप फॉलो कीजिये , मुझे न सिर्फ हिंदी ब्लॉग को बढ़ाना है बल्कि ढेर सारे हिंदी ब्लॉगर बनाने हैं ! आप अपनी जिन्दगी में हँसते मुस्कुराते भी रहें और दूसरों की मदद भी करें ! पैसा अपने आप आएगा !
यदि आपको लिखना पसंद है और लेखन में आपकी पकड़ है कि आपको विश्व पटल पर कोई पसंद करेगा तो Blogging या freelance writing आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. आपमें से कितने लोग ऑनलाइन पैसे कमाने वाले Blogger और Adsense से कमाने के बारे में पढ़ते रहते हैं. Blogging, शुरुआत करने का सबसे अच्छा तरीका है. आप BlogSpot पर मुफ्त blog बना सकते हैं और Adsense account बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. Blogging कोई बड़ा भारी science नहीं है और यह income बढ़ाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है ! यह याद रखें कि traffic इसे payment में बदलता है इसलिए आपको अपने ब्लॉग पर बहुत अच्छे amount के traffic की जरुरत होगी ! आप मेरे ब्लॉग के साथ भी links बना सकते हैं ! इसके बाद, अपने ब्लॉग पर कमाई कर सकते हैं ! अभी मैंने मेरे टेस्ट ब्लॉग पर कुछ एडिटर बना दिए हैं और अभी कुछ बनाना बाकि है ! आप खुद को आजमा भी सकते हैं ! किसी ने नहीं सोचा था कि आदमी चाँद पर पहुंचेगा और ......आप भी अच्छे ब्लॉगर बन सकते हैं ! खोजिये अपने अंदर के ब्लॉगर को ! समय भी अच्छे से कटेगा और कुछ नयापन भी आएगा ! आप मुझे " मेसेंजर " या " ब्लॉगर की क्लास " वाले पेज पर अपनी जीमेल की आई डी दीजिये ! शुभ रात्रि ! कल हम सीखेंगे ब्लॉग की ट्रेफिक कैसे बढ़ाते हैं !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें