एडमिन की सलाह , मानो या न मानो ?

आदरणीय मित्रों ।
इज्ज़त रही तो ही हंस सकते हैं ? कैसे ?
कृपया ध्यान दीजिये , हंसमुखी चैनल से सम्बद्ध 500 के लगभग समूह बन चुके हैं , यहाँ पर आप सभी , जो कुछ भी कमेंट करते हैं ज़रा सोच समझकर कीजिये , क्यूंकि कुछ लोग गंदे लिंक डाल देते हैं और इन अश्लील लिंक्स में दिए विडियो को देखने का लालच कतई न करें , ये आपके फोन की सब जानकारी किसी दूसरी जगह ट्रान्सफर कर देता है , जिनका मिसयूज भी किया जा सकता है । इसके अतिरिक्त आपके नाम से अश्लील लिंक्स , आपके सब ग्रुप में पहुँच जाते हैं जिससे खामखां आपकी बदनामी मुफ्त में मिलती है ।

आप सभी से निवेदन है कृपया  CHAMPCASH या  DIRTY VIDEOS की LINKS  कमेंट पर ना डालिये ।
फेसबुक को स्वच्छ रखने में सहयोग दीजिये ।

आपका ही एडमिन ।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट