सातवें वेतन आयोग की तर्ज ? Seventh Pay Commission For Admin
हास्य को हास्य में ही लीजिए !
इस बात का प्रस्तावित रेल हड़ताल से कोई सम्बन्ध नहीं है !ब्रेकिंग न्यूज़ :- 31 जून को प्रस्तावित " एडमिन " संघ की हड़ताल अब हुयी समाप्त , फेसबुक मंत्री ने तय किये आनन फानन में सुविधाओं के वेतनमान :-
फेसबुक एडमिन के विभिन्न प्रकारों को देखते हुए , विचार - विमर्श के बाद , ग्रुप में हर्ष का माहौल बंनाने के लिए हंसमुखी फेसबुक मंत्री ने सुविधाओं का पिटारा खोल दिया है !
( आप सभी जानते हैं कि एडमिन अवैतनिक होते हैं और कई ग्रुपों का कार्य झेलते हैं इसलिए उनकी योगयता के अनुसार सुविधाएँ दी गयी हैं )
:- एक ग्रुपी एडमिन :- ये आजकल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं , इन्हें और अधिक ग्रुप बनाने की कोचिंग देने की मुफ्त सुविधा ग्रुप में दी जा रही है !
:- दस ग्रुपी एडमिन :- ये एडमिन आज कल बहुतायत पाये जाते हैं , इनके लिए एक लेपटॉप ,दो डेस्कटॉप और तीन एंड्राइड मोबाइल और चार चार्जर ( पावर बैंक ) हर पांचवे महीने में दिए जा रहे हैं !
:- बहू ग्रुपी एडमिन :- ये एडमिन विलुप्त होने की कगार पर हैं , लेकिन हर ग्रुप में घुसे रहते हैं , इन्हे हर ग्रुप में एक डेढ़ रूम का रेस्ट रूम और बिना बत्ती की गाडी दी जा रही है ! ताकि रात भर अँधेरे में घूमते रहें !
:- कॉपी पेस्ट महारथी एडमिन :- ये एडमिन खोजी प्रवत्ति के छुपे रुस्तम होते हैं , इनके लिए खास कॉपी पेस्ट मशीन इंग्लैंड से बुलवाई है ताकि प्रकाश से भी तीव्र गति से व्हाट्सऐप से फेसबुक और फेसबुक से ट्विटर पर पोस्ट चेम्पी जा सके !
:- कवि महोदय एडमिन :- ये दो चार ग्रुपों में अपनी कविताओं का प्रकाश फैलाते दिख जाते हैं , इनके लिए एक वाह - वाही की धुन वाला बाजा उनके ग्रुप में लगवा दिया है , जो इनकी पुरानी कविता पर नयी आहें भर सकें !
:- छवि महोदया एडमिन :- ये महिला एडमिन अपने रूप रंग का प्रचार करते हुए पायी जाती हैं ! इनके लिए ग्रुप में प्रोफाइल पिक्चर एडिट करने वाले सॉफ्टवेयर का फ्री पैक लगवा दिया गया है ! स्टाइलिश फोटो पर लाइक और कमेंट्स के पेड़ भी लगवा दिए हैं !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें