Facebook-fake-ID-ka -Sach
फेसबुक की fake-id का सच ?
हंसमुखी चैनल का इंटरव्यू - भाग दो ?
फेक आई डी विशेष ...... हास्य को हास्य नहीं ? सच ही समझिएगा ?
पत्रकार :- सुना है , जिस दिन आपने अपनी प्रोफाइल का नाम " हंसमुखीजी डॉट कॉम " रखा , उस दिन भाभी जी , आपको फेक आई डी समझ कर ब्लॉक कर रही थी ? फिर कैसे बचे ??
हम :- मत पूछो भाई ? खाना बना के , झाड़ू , पोंछा , बर्तन निपटा के , पूरे पांच हज़ार की शॉपिंग करायी , तब भरोसा हुआ कि हमारी "आई डी " असली है !
पत्रकार :- ये फेसबुक पर इतनी सारी फेक आई डी चल रही हैं , इनका क्या करें , कैसे पहचाने , कुछ तो आपके समूहों में एडमिन बनी बैठी हैं , कुछ कहना चाहेंगे , इनके बारे में " आप " ?
हम :- देखो भाई , जैसे पृथ्वी लोक में भूत , पिशाच , चुड़ैल और चुड़ैलन घूमती रहती हैं न ! ठीक वैसे ही हमारे फेसबुक लोक में भी फेक आई डी घूमा करती हैं !
जिनके प्रकार नीचे दिए गए हैं !
* भूत फेक आई डी :- ये आई डी , जिन्दा आई डी की असंतृप्त आई डी होती हैं , जो अपनी ही पोस्ट पर अपनी वाह-वाही की बहार फेंकती रहती हैं , कभी - कभी तो ये भूत आई डी ' अपनी ही पोस्ट पर एक लाइक भी पटक लेती हैं जैसे कि एक भिखारी अपने कटोरे में दस का नोट खुद डाल लेता है ,ताकि उसे चार - आठ आने का कमेंट्स दूसरों से मिल सके ! ये आई डी अपने आप समझ में आ जाती है जब एक विशेष व्यक्ति के कमेंट्स बॉक्स में लिपस्टिक लगा कर हमेशा खड़ी रहती है !
पिशाच फेक आई डी :- ये बड़ी ही खतरनाक टाइप की फेक आई डी होती हैं , जो स्पैम अटैक करने के लिए बनायीं जाती हैं और किसी भी इज्जतदार आदमी की "इज्जत का खून" पी सकती हैं , इनसे बचने के लिए हर पंद्रह दिनों में अपना पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए ?
अब आगे की चुड़ैल और चुड़ैलन फेक आई डी के बारे में कल इंटरव्यू ले लेना भाई , हो सकता है तब तक कुछ फेक आई डी , अपनी रियल प्रोफाइल पिक्चर लगा लें , नहीं तो कल उनकी प्रतिभा में चार की जगह छः चाँद लग सकते हैं !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें