Breaking News Hansmukhi Gulab Jamun

हमें भी हंसमुखी गुलाब जामुन बनाना है ?

हास्य को हास्य में लीजियेगा ?


एक खबर सोशल मीडिया पर आ रही है ! कि  ........10 वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद आम और जामुन की पौध को मिलाकर बनाया गया जमुनी रंग का आम ! उत्तर प्रदेश के खेतों में पक कर तैयार , यह जामुनी आम शुगर के मरीजों के लिए विशेष लाभप्रद होगा ?
ध्यान से पढियेगा ??? ....पहले तो अगर पता चले तो , हमें जल्दी से इस खेत वाले का पता बताइए ? बस हमें यह पूछना है कि इसे आम की तरह खाना है या जामुन की तरह चूसना है ?  गुठली अन्दर आम की है कि जामुन की है ? क्यूंकि गलती से गुटक ली तो ??? वैसे इसी बात से प्रेरित होकर हमने भी अपने घर के गुलाब में जामुन का पेड़ चिपका दिया है , जिस दिन गुलाब जामुन टपकेंगे सभी हंसमुखी चैनल वालों के घर पर कुरियर से पहुंचा दिए जायेंगे ! बस चाशनी टपकने के जिम्मेदार " आप " रहेंगे , अगर किसी का इंटरनेट का पता चेंज हुआ हो तो बता देना ! बाद में नहीं चलेगा कि हमको नहीं मिले , हमको नहीं मिले ???

हँसते रहिये , हंसाते रहिये !



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट